गोरखपुर

Gorakhpur news : इंस्टा पर सातवीं के छात्रों ने ही दोस्त से मांगी फिरौती, कारण जान हैरान हुई पुलिस

शहर के खोराबार थानाक्षेत्र के एक स्कूल में क्लास 7 में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने एक साथी से इंस्टाग्राम पर फिरौती मांगी। पीड़ित छात्र के बताने पर उसके चाचा जंगल सीकरी निवासी अनिल सिंह ने खोराबार थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जब जांच की तो हैरान करने वाली बात सामने आई, छात्रों ने बर्थडे पार्टी के लिए पैसा मांगने की बात कही।

गोरखपुरSep 09, 2024 / 04:55 pm

anoop shukla

गोरखपुर शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खोराबार थानाक्षेत्र के एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने एक साथी से इंस्टाग्राम पर फिरौती मांगी। पीड़ित छात्र के बताने पर उसके चाचा जंगल सीकरी निवासी अनिल सिंह ने खोराबार थाने में तहरीर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि छात्र पार्टी करने के लिए पैसा जुटा कर रहे थे। इसलिए साथी से पैसे की मांग की। छात्रों के इस करतूत की स्कूल के साथ पूरे इलाके में दिन भर चर्चा होती रही।

बर्थडे पार्टी के लिए दोस्तों ने ही मांगी रंगदारी

अनिल ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरा भतीजा क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने शनिवार को सुबह करीब सात बजे इंस्टाग्राम पर धमकी देकर उससे पैसे की मांग की। तब भतीजे ने मुझे सारी बात बताई। आरोप है कि दोनों छात्र मनबढ़ किस्म के हैं, वे पहले भी भतीजे से पैसा मांग चुके हैं।वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला फिरौती का नहीं है। पार्टी मनाने के लिए छात्र आपस में पैसा इक्कट्ठा कर रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : इंस्टा पर सातवीं के छात्रों ने ही दोस्त से मांगी फिरौती, कारण जान हैरान हुई पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.