गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला GM बनीं सौम्या माथुर, आज ग्रहण करेंगी कार्यभार

महाप्रबंधक सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के 1987 बैच की अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। वह अपर मण्डल रेल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे (मुंबई सेंट्रल), मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर), प्रधान वित्त सलाहकार (मेट्रो रेलवे- कोलकाता) तथा प्रधान वित्त सलाहकार दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।

गोरखपुरNov 01, 2023 / 09:12 am

anoop shukla

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला GM बनीं सौम्या माथुर, आज ग्रहण करेंगी कार्यभार

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड की अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर पूर्वोत्तर रेलवे (NER) की पहली महाप्रबंधक (GM) बनाई गई हैं। वह आज बुधवार को मुख्यालय गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगी।
पूर्व GM को वापस बुलाया गया रेलवे बोर्ड

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सौम्या माथुर की तैनाती के साथ महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण को वापस रेलवे बोर्ड दिल्ली बुला लिया है। अब वह रेलवे बोर्ड में आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी- स्टोर (ओएसडी) का दायित्व संभालेंगे।
IRAS के बेच 1987 की अधिकारी हैं सौम्या

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार महाप्रबंधक सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के 1987 बैच की अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। वह अपर मण्डल रेल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे (मुंबई सेंट्रल), मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर), प्रधान वित्त सलाहकार (मेट्रो रेलवे- कोलकाता) तथा प्रधान वित्त सलाहकार दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।
DRM जयपुर रहते जयपुर स्टेशन बना नंबर 1

मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के पद पर रहते हुए उन्होंने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बन गया।साथ ही जयपुर स्टेशन को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुआ। सौम्या माथुर ने गांधीनगर व जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित कराया। रेलवे बोर्ड ने उन्हें बदलाव की पहल के लिए बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया है।

Hindi News / Gorakhpur / पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला GM बनीं सौम्या माथुर, आज ग्रहण करेंगी कार्यभार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.