गोरखपुर

Gorakhpur News : रोडवेज कर्मचारियों ने भरी हुंकार…22 सूत्रीय मांग का दिए ज्ञापन

गुरुवार को गोरखपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को चेतावनी दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्रा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रोडवेजकर्मियों के हितों से समझौता कदापि नहीं किया जाएगा।

गोरखपुरOct 24, 2024 / 06:59 pm

anoop shukla

गुरुवार को प्रांतीय नेतृत्व के अभियान धरना एवं ज्ञापन के द्वितीय चरण में श्वेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड, गोरखपुर पर यूपी रोडवेज एम्पलाइज यूनियन गोरखपुर क्षेत्र के समस्त डिपो के कर्मचारियों/पदाधिकारियों ने धरना, प्रदर्शन करते हुए 22 सूत्रीय मांग का ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री यूपी सरकार, प्रबंध निदेशक को भेजा गया।
धरने को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को उसके हक और अधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।किसी भी कर्मचारी का शोषण, उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय मंत्री राजेश कुमार पांडे द्वारा किया गया। इन्होंने कहा कि वर्तमान में रोडवेज कर्मियों को राज्य सरकार के कर्मियों से बहुत ही कम वेतन मिलता है। वर्तमान में सड़कों पर डग्गामार चालकों के हौसले बुलंद है। जिससे निपटने का कार्य किया जाएगा। यदि कर्मचारियो की मांग सरकार नहीं मानी तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
धरना कार्यक्रम को दीनानाथ मिश्रा, कार्याध्यक्ष संजय तिवारी, अजय पांडे, विवेक द्विवेदी, मकबूल अहमद, धर्मेंद्र कुशवाहा, राधा रमण, अमरमणि पांडे, मनोज चंद, प्रीत्यास मिश्रा, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती जरीन, सूबेदार सिंह, आरजू हैदर, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी डिपो के सैकड़ों कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद किये।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : रोडवेज कर्मचारियों ने भरी हुंकार…22 सूत्रीय मांग का दिए ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.