रांची-पटना-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से बड़ी संख्या में लोग झारखंड जाते हैं। वहां से भी लोग गोरखपुर आकर यूपी के अन्य हिस्सों में रोजगार के लिए जाते हैं। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची-पटना-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। मंगलवार से इस ट्रेन सेवा को शुरू कर दिया गया है।
CPRO पूर्वोत्तर रेलवे
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रांची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी मंगलवार को रांची से 11.30 बजे चली। यह ट्रेन मूरी से 12.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से दोपहर 01.50 बजे, चंद्रपुरा से 02.30 बजे, धनबाद से 04.05 बजे, चित्तरंजन से 05.40 बजे, मधुपुर से 06.35 बजे, जसीडीह से 07.05 बजे, झाझा से रात 08.10 बजे, किऊल से 09.00 बजे, मोकामा से 09.27 बजे, पटना साहिब से 10.25 बजे, पटना से 11.10 बजे, पाटलिपुत्र से 11.45 बजे, दिघवारा से 12.27 बजे, छपरा से रात में 01.25 बजे, सीवान से 02.30 बजे, भटनी से 03.50 बजे तथा देवरिया सदर से भोर में 04.17 बजे छूटकर सुबह 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।