गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर के होटल में पुलिस का छापा…कई पतियों के होश उड़े

चौरीचौरा पुलिस ने छापा मारा तो जांच के दौरान नौ जोड़े पकड़े गए। हालांकि, शिकायत करने वाले युवक की पत्नी नहीं मिली। पुलिस पहुंची तो ग्रामीण होटल में एक-एक कमरों की जांच की मांग करने लगे। तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों का आरोप था कि होटल में अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं जिससे आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस दौरान देवरिया जाने वाली लेन में वाहनों की कतार लग गईं।

गोरखपुरOct 10, 2024 / 12:48 pm

anoop shukla

गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र में एक होटल पर जब पुलिस ने छापा डाला तो वह खुद हैरत में पड़ गई, यहां सेक्स स्कैंडल नही बल्कि कई शादीशुदा युवतियां अपने प्रेमियों के साथ कमरे में मिली। छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे होने के नाते यह दृश्य देख जाम भी लग गया।

कमरों में प्रेमियों संग मिलीं कई विवाहित युवतियां

होटल में अचानक हुई छापेमारी के बाद खलबली मच गई। अलग अलग कमरों से पुलिस ने नौ जोड़ों को पकड़ा। इनमें चार युवतियां शादीशुदा थी और पति की जगह प्रेमी के साथ अय्याशी करने आई थीं। सभी के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है। होटल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

एक पति ने होटल में पत्नी और प्रेमी के होने की दी थी सूचना

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी फुटहवाइनार में स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ है। वह चाहता था कि पत्नी को रंगेहाथ पकड़े लेकिन बिना पुलिस लिए वहां जाने पर खतरा था। पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 112 पुलिस के साथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस के पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए हैं। ग्रामीणों ने होटल में अनैतिक कार्य कराए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीण भी होटल के एक-एक कमरों की जांच की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो हैरान रह गई।

होटल संचालक हिरासत में, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

होटल के कमरों से पुलिस ने नौ जोड़ों को पकड़ा। इनमें कॉल करने वाले व्यक्ति की पत्नी तो नहीं मिली लेकिन कई अन्य लोगों की पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिल गईं। पहले तो युवतियों ने हो हल्ला मचाया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। इसके बाद होटल संचालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने होटल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चौरीचौरा पुलिस शिकायतों के बाद भी गंभीर नहीं

इससे पहले भी होटल व गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य करने को लेकर क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष तहसील पर प्रदर्शन भी कर चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायतें की जा चुकी है। लेकिन होटल व गेस्ट हाउस पर कोई गंभीर कार्रवाई नही हो पाई। इससे होटल में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा और बवाल की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इस मामले में करवाई को लेकर भी स्थानीय लोगों की खास नजर है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखपुर के होटल में पुलिस का छापा…कई पतियों के होश उड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.