गोरखपुर

Gorakhpur News : दीपावली के पहले पुलिस के गिफ्ट से लोगों के खिले चेहरे, पब्लिक ने जताया आभार

गोरखपुर पुलिस को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगहों से मोबाइल चोरी की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक-एक कर कई सारे मोबाइल खोज निकाले और कई चोरों को गिफ्तार कर उनके पास से चोरी के फोन भी बरामद किये।

गोरखपुरOct 28, 2024 / 09:13 pm

anoop shukla

गोरखपुर पुलिस ने दीपावली से पहले लोगों को रिटर्न गिफ्ट दिया। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से लोगों के गायब मोबाइल फोन की बरामदगी की है, पुलिस ने कुल गुम हुए 224 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किये जिनकी कीमत 35 लाख रुपये है।

एसपी सिटी ने लौटाए गायब फोन

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मोबाइल धारकों को उनके गायब मोबाइल फोन को लौटाया, इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इसके लिए लोगों ने गोरखपुर पुलिस का आभार जताया। एसपी सिटी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान लोगों के गुम मोबाइल को उनके सुपुर्द किया है।

पिछले दो महीने में मोबाइल फोन की बड़ी रिकवरी

एसपी ने बताया कि यह सीईआईआर पोर्टल की मदद से पिछले दो महिने में गुम हुए लोगों के मोबाइल फोन की बड़ी रिकवरी की है। एसपी के मुताबिक बरामद फोन की अनुमानित कीमत करीब साढे़ 35 लाख रुपये है।इस दौरान एसपी सिटी ने लोगों से अपील करते हुए लोगों से कहा है कि फोन गुम या चोरी होने पर फौरन सीईआईआर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। जिससे कि पुलिस गुमशुदा हुए फोन की रिकवरी कर सके।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : दीपावली के पहले पुलिस के गिफ्ट से लोगों के खिले चेहरे, पब्लिक ने जताया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.