scriptदर्दनाक: गोरखपुर में एक बुजुर्ग का पहले तोड़ा हाथ, फिर कूंच डाला सर | Gorakhpur News old man's hand broken and then his head was chopped | Patrika News
गोरखपुर

दर्दनाक: गोरखपुर में एक बुजुर्ग का पहले तोड़ा हाथ, फिर कूंच डाला सर

Gorakhpur News गोरखपुर में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग की इस तरह से हत्या कर दी जाती है, जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

गोरखपुरApr 07, 2023 / 02:02 pm

Ankur Singh

muder_old_man.gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, gorakhpur latest news in hindi, गोरखपुर समाचार,गोरखपुर हिंदी समाचार

मृतक शिवधर दुशाद

गोरखपुर में बहुत बेहरमी से बुजुर्ग की हत्या को अंजाम दिया जाता है। बुजुर्ग की लाश खेत में रखे भूसे के अंदर दबी मिली। हत्यारों ने सबसे पहले बुजुर्ग आदमी का हाथ-पैर तोड़ा उसके बाद उसे मौत के घाट उतर दिया। हत्या इस कदर किया गया जिससे कोई उसे पहचान न सकें।
पूरा मामला पीपीगंज के तिघरा की
घटना स्थल पर पुलिस ने डॉग स्कवायड और फोरेंसिक टीम लेकर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण इस मामले में जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं।
SP नार्थ ने बताया
SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस एक महिला और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पार्ट टाइम पोस्ट ऑफिस का काम किया करते थे
शिवधर दुशाद पार्ट टाइम पोस्ट आफिस का डाक बांटने का काम करते थे। 10 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। घर मे दो शादीशुदा बेटे अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहते हैं।
बेटे ने बताया
रोज की तरह वे घर से भोजन करके गांव में हनुमान मंदिर से प्रसाद लेकर खेत वाले कमरे पर सोने चले गए। सुबह जब समय से घर नहीं पहुंचे तो उनका छोटा बेटा सोनू खेत पर पहुंचा। पिता का शव भूसे में सिर के बल पड़ा था, जिसे देख सोनू ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
गांव की महिला से था रिश्ता
गांव के लोगो का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद शिवधर का गांव की ही एक महिला से सम्बंध हो गया था, जिसका पति बाहर रहता है। महिला कस्बे में एक मिष्ठान

Hindi News / Gorakhpur / दर्दनाक: गोरखपुर में एक बुजुर्ग का पहले तोड़ा हाथ, फिर कूंच डाला सर

ट्रेंडिंग वीडियो