गोरखपुर

Gorakhpur news : खनन विभाग की टीम पर हमला, पीट कर छुड़ा ले गए पकड़ी गई गाडियां

गोरखपुर में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम को खनन माफिया और उसके गुर्गों ने जमकर पीटा, इस दौरान काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। इस दौरान पकड़ी गई गाड़ियों को भी दबंग छुड़ा ले गए। खनन इंस्पेक्टर किसी तरह छुप कर अपनी जान बचाए।

गोरखपुरSep 10, 2024 / 10:15 am

anoop shukla

जिले के पिपराइच थानाक्षेत्र के विकास भारती स्कूल के आसपास के इलाकों में अवैध खनन की सूचना पर सोमवार को दबिश देने गई टीम पर खनन माफिया और उसके लोगों ने हमला कर दिया। अवैध खनन में पकड़ी गई जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए।विरोध पर खनन इंस्पेक्टर के चालक और गार्ड को पीटा। खनन इंस्पेक्टर ने जीप में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम, दबंगों ने पीटा

पिपराइच थाना क्षेत्र के विकास भारती स्कूल के समीप ग्राम सभा उनौला तथा चिलबिलवां में अवैध मिट्टी खनन का काम चल रहा था। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसी क्रम में खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह अपने सुरक्षा गार्ड व चालक के साथ सोमवार की भोर में विकास भारती स्कूल के पास दबिश में पहुंच गए। उन्होंने खनन करते हुए एक जेसीबी, तीन डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। आरोप है कि खनन विभाग की कार्रवाई के दौरान ही कार और बुलेट से कुछ दबंग मौके पर पहुंच गए और खनन टीम से कहासुनी करने लगे। आरोप है कि उन्होंने खनन अधिकारी के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भोला जायसवाल व चालक संतोष की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।

कार में छिपकर जान बचाए खनन इंस्पेक्टर

वहीं खनन इंस्पेक्टर ने कार में छिपा कर अपनी जान बचाई। खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पिपराइच थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर पर अभिषेक सिंह उर्फ मिंटू व उसके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव के अनुसार खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।खनन इंस्‍पेक्‍टर अमित सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में दबिश दी गई थी। इसमें एक जेसीबी, तीन डंफर और एक ट्राल ट्रैक्टर पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान ही 20-25 की संख्या में मनबढ़ आए और मेरे चालक और गार्ड को पीट कर गाड़ी छुड़ाकर ले गए।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : खनन विभाग की टीम पर हमला, पीट कर छुड़ा ले गए पकड़ी गई गाडियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.