अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम, दबंगों ने पीटा
पिपराइच थाना क्षेत्र के विकास भारती स्कूल के समीप ग्राम सभा उनौला तथा चिलबिलवां में अवैध मिट्टी खनन का काम चल रहा था। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसी क्रम में खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह अपने सुरक्षा गार्ड व चालक के साथ सोमवार की भोर में विकास भारती स्कूल के पास दबिश में पहुंच गए। उन्होंने खनन करते हुए एक जेसीबी, तीन डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। आरोप है कि खनन विभाग की कार्रवाई के दौरान ही कार और बुलेट से कुछ दबंग मौके पर पहुंच गए और खनन टीम से कहासुनी करने लगे। आरोप है कि उन्होंने खनन अधिकारी के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भोला जायसवाल व चालक संतोष की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
कार में छिपकर जान बचाए खनन इंस्पेक्टर
वहीं खनन इंस्पेक्टर ने कार में छिपा कर अपनी जान बचाई। खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पिपराइच थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर पर अभिषेक सिंह उर्फ मिंटू व उसके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में दबिश दी गई थी। इसमें एक जेसीबी, तीन डंफर और एक ट्राल ट्रैक्टर पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान ही 20-25 की संख्या में मनबढ़ आए और मेरे चालक और गार्ड को पीट कर गाड़ी छुड़ाकर ले गए।