अपराधियों पर ताबड़तोड़ कारवाई कर सुर्खियों में बने रहे कृष्ण विश्नोई
वर्ष 2018 बैच के आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई को 22 अप्रैल 2022 को गोरखपुर में तैनाती मिली थी। दो साल चार माह 18 दिन के कार्यकाल में उन्होंने जिले के अजीत शाही और विनोद उपाध्याय समेत कई बड़े माफिया पर कार्रवाई कर अपनी अलग छाप छोड़ी है। इसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। बिश्नोई, जिनकी कड़क छवि और अपराध पर नकेल कसने की नीतियों ने गोरखपुर में उन्हें जनता और अधिकारियों के बीच खास पहचान दिलाई थी, अब संभल में अपनी कड़ी प्रशासनिक कुशलता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका ट्रांसफर चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह पहली बार है जब उन्हें किसी जिले की कमान दी गई है।
सात माह में ही मिली गोरखपुर शहर की बड़ी जिम्मेदारी
वहीं 2019 बैच के आईपीएस अभिनव त्यागी को लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में एडिशनल एसपी कुशीनगर बनाकर भेजा गया था। सात माह में ही उन्हें गोरखपुर शहर की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।अब बात करते हैं गोरखपुर के नए SP सिटी की, जिनका नाम है अभिनव त्यागी। आगरा के मूल निवासी और B.Tech (कंप्यूटर साइंस) से पढ़े-लिखे अभिनव त्यागी, जिन्होंने अपनी कुशीनगर पोस्टिंग में अपराध पर काफी वर्क कर दोषियों को जेल पहुंचाया। अपने बैच के सबसे होनहार IPS अधिकारियों में गिने जाने वाले त्यागी अब गोरखपुर की कानून व्यवस्था को किस हद तक दुरुस्त कर सकते हैं ये तो वक्त बताएगा।