गोरखपुर

Gorakhpur news : अपराधियों पर कारवाई में हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर खेले कृष्ण विश्नोई…मातहतों और जनता में खूब हुए लोकप्रिय

यूपी में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ, जहां 17 IPS अफसरों के ट्रांसफर से सूबे की कानून-व्यवस्था में नई धारा बहने वाली है।इस ट्रांसफर लिस्ट में गोरखपुर शहर के SP सिटी, 2018 बैच के तेजतर्रार अफसर कृष्ण कुमार बिश्नोई का नाम भी शामिल है, जिन्हें संभल जिले का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके जाने से गोरखपुर में एक नई शुरुआत होने जा रही है, क्योंकि उनकी जगह अब 2019 बैच के अभिनव त्यागी शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

गोरखपुरSep 11, 2024 / 05:13 pm

anoop shukla

मंगलवार को गोरखपुर के SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का तबादला अब SP संभल के तौर पर हुआ है। 2018 बैच के IPS कृष्ण बिश्नोई को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में SP सिटी के तौर पर 26 माह के कार्यकाल को शहर याद रखेगा। अपने कार्यकाल में जिले के अपराधियों से लेकर जमीन के धंधेबाजों, फर्जी डॉक्टर, फर्जी नर्सिंग होमों, एंबुलेंस माफियाओं पर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सख्त कार्रवाई की।

आम जनता में रहे लोकप्रिय, माफियाओं की 803 करोड़ की संपति की जब्त

गोरखपुर शहर में बतौर एसपी सिटी होने के बावजूद जिले के सभी ट़ॉप 10 अपराधियों को जिला छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। एसपी सिटी कार्यकाल के दौरान बिश्नोई ने माफियाओं की लगभग 803 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की।कृष्ण कुमार बिश्नोई का कार्यकाल बेहद सफलता भरा रहा। शहर के सामान्य, व्यापारी, चिकित्सक और अन्य सामाजिक लोगों के साथ उनका व्यवहार काफी सरल रहा।अपने कार्यकाल में उन्होंने ऐसे किसी भी लोग को अपने पास आने के लिए किसी पैरवी से मना कर दिया था। उनका मानना था कि अगर पीड़ित खुद सामने आकर अपनी परेशानी बताएगा तो उसके समाधान के लिए पुलिस बेहतर प्रयास कर सकेगी। गोरखपुर शहर में नशे के गढ़ के रूप में जानी जाने वाली अमरूदानी मंडी में बाइक से गश्त कर कच्ची शराब, स्मैक आदि पर लंबा ऑपरेशन चलाए और अंत में वहां का क्षेत्र पूरी तरह नशे की गिरफ्त से आजाद कराए।

DG के गोल्ड मेडल से सम्मानित, हर कारवाई में खुद लीड किए

दो साल चार माह 18 दिन के कार्यकाल में उन्होंने जिले के अजीत शाही और विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह समेत कई बड़े माफिया पर कार्रवाई की।इनके घर ढहाने से लेकर इनपर गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने के कार्रवाई को खुद से लीड किया था। बिश्नोई, जिनकी अपराध पर नकेल कसने की नीतियों ने गोरखपुर में उन्हें जनता और अधिकारियों के बीच एक खासी पहचान दिलाई थी, कृष्ण कुमार बिश्नोई का शुरू से लेकर अभी तक का कार्यकाल लगातार इन्हे सुपर कॉप बनाता रहा।पुलिस महानिदेशक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था। गोरखपुर में बिश्नोई के कार्यकाल के दौरान किए गए अपराध मुक्त और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया था। अब जिले की कमान देकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : अपराधियों पर कारवाई में हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर खेले कृष्ण विश्नोई…मातहतों और जनता में खूब हुए लोकप्रिय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.