गोरखपुर

Gorakhpur news :जिंदा पत्नी की सजाया चिता, कफन ओढ़ा कर खींचा फोटो…बात खुली तो हुआ फरार

सहजनवा तहसील क्षेत्र एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए मृत साबित करने का प्रयास किया। उसने पत्नी की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत होने की कहानी गढ़ी। इतना ही नहीं, उसने बाकायदा नदी के घाट पर पत्नी को लिटाकर उस पर कफन डालने के बाद फोटो खिंचवाई

गोरखपुरSep 08, 2024 / 11:27 am

anoop shukla

जिले के सहजनवा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनियों से लिए गए 7 लाख के कर्ज माफी के लिए जिंदा पत्नी को ही कागजों में मार डालने का प्रयास किया। उसने कागजी दस्तावेज में पत्नी को मृत दिखाने के लिए नदी के तट पर चिता सजवाई और बकायदो फोटो खिंचवाया। मामला तब खुला जब वह प्रधान के पास पत्नी का मृत प्रमाण पत्र बनवाने पहुंच गया। प्रधान ने पता किया तो साफ हुआ कि युवक की पत्नी जिंदा है।शक होने पर प्रधान ने जांच कराई तो पता चला कि युवक ने यह सब ड्रामा पत्नी के नाम लिया गया सात लाख का लोन माफ कराने के लिए किया है। कई माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों से उसने पत्नी के नाम से लोन लिया है। जब उसकी पत्नी की मौत हो जाती तो यह लोन माफ हो जाता। हालांकि इसके लिए उन्हें महिला का मृत प्रमाणपत्र लगाना पड़ता।

नदी के किनारे घाट पर पत्नी को लिटाकर डाला कफन

सहजनवा तहसील क्षेत्र एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए मृत साबित करने का प्रयास किया। उसने पत्नी की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत होने की कहानी गढ़ी। इतना ही नहीं, उसने बाकायदा नदी के घाट पर पत्नी को लिटाकर उस पर कफन डालने के बाद फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिस दिन उसने पत्नी की मौत और उसे नदी में प्रवाहित करने की सूचना दी, उसी रात को प्रधान के घर पत्नी का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर पत्नी के मृत्यु की खबर दिखा कर पाया सहानभूति

प्रधान ने जब गांव में पता किया तो ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी की मौत की सूचना तो उसने दी है लेकिन उसके बाद का कोई कर्मकांड नहीं कर रहा है। इसपर प्रधान को शक हुआ उन्होंने अपने स्तर जांच शुरू की। जांच के दौरान युवक की पत्नी मायके में जिन्दा हाल में मिली। उसे बुलाकर प्रधान प्रतिनिधि गांव ले आये। महिला को जिन्दा देख गांव के लोग हैरान हो गए।उधर, अपनी पोल खुलने के बाद आरोपी युवक घर से भाग गया है। प्रधान ने बताया युवक दो सितंबर की रात को आया और पत्नी का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने की बात कहने लगा।

ग्राम प्रधान की सक्रियता से खुली पोल, हुआ फरार

उसने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले गया था। डॉक्टर ने जांच लिखी थी। जांच कराने जा रहा था कि पत्नी ने पानी मांगा और पानी पीते ही उसकी मौत हो गई। पत्नी के शव को मानीराम में जमुआर उतरासव के पास राप्ती नदी में जल प्रवाहित कर दिया। उसने नदी के पास पत्नी के शव के पास बैठे हाल में फोटो भी दिखाई। प्रधान ने बताया कि संदेह होने पर युवक के ससुराल के बारे में जानकारी की और उसके ससुर से बात की तो पता चला कि उसकी बेटी जिन्दा है, उसकी तबीयत खराब है, वह मायके में रहकर इलाज करा रही है

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news :जिंदा पत्नी की सजाया चिता, कफन ओढ़ा कर खींचा फोटो…बात खुली तो हुआ फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.