scriptGorakhpur news : गोरखपुर से महाकाल की नगरी उज्जैन जाना हुआ आसान, सप्ताह में 2 दिन चलेगी बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur news : गोरखपुर से महाकाल की नगरी उज्जैन जाना हुआ आसान, सप्ताह में 2 दिन चलेगी बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी

गोरखपुर से उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बान्द्रा टर्मिनस से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को व गोरखपुर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जायेगा।

गोरखपुरAug 24, 2024 / 04:54 pm

anoop shukla

यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व से चलाई जा रही 09043/09044 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बान्द्रा टर्मिनस से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को व गोरखपुर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जायेगा।

बान्द्रा से 00.05 बजे करेगी प्रस्थान

जानकारी के अनुसार, 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 00.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 00.41 बजे, पालघर से 01.38 बजे, दहानू रोड से 02.02, वापी से 02.43, वलसाड से 03.08 बजे, उधना से 04.10, सूरत से 04.30, सायन से 04.45, भरूच से 05.18, वडोदरा से 06.37 बजे, गोधरा से 07.49 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, नागदा से 11.22, उज्जैन से 12.45, संत हरदाराम नगर से 15.45 बजे, बीना से 18.25, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 21.10, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 01.15 बजे, लखनऊ से 03.25 बजे, बाराबंकी से 04.32 बजे, गोंडा से 05.35, मनकापुर से 06.12, बस्ती से 07.02 बजे तथा खलीलाबाद से 07.52 बजे छूटकर गोरखपुर 09.30 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से 13.00 बजे करेगी प्रस्थान

वापसी यात्रा में 09044 गोरखपुर-दहानू रोड द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी एक जनवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 13.49 बजे, बस्ती से 14.27 बजे, मनकापुर से 15.22, गोंडा से 16.05, बाराबंकी से 17.25, लखनऊ से 18.40, कानपुर सेंट्रल से 21.40 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 02.10 बजे, बीना से 04.40, संत हरदाराम नगर से 08.05, उज्जैन से 10.50 बजे, नागदा से 12.20 बजे, रतलाम से 13.15 बजे, गोधरा से 16.12 बजे, वडोदरा से 17.40, भरूच से 18.32 बजे, सायण से 19.12 बजे, सूरत से 20.00 बजे, उधना से 20.09, वलसाड से 20.57 बजे तथा वापी से 21.19 बजे छूटकर दहानू रोड 22.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार व एसएलआर डी के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Hindi News/ Gorakhpur / Gorakhpur news : गोरखपुर से महाकाल की नगरी उज्जैन जाना हुआ आसान, सप्ताह में 2 दिन चलेगी बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो