गोरखपुर

Gorakhpur News: अकासा एयर की फ्लाइट में बम की सूचना…गोरखपुर आ रहे यात्रियों की सांसे टंगी

बंगलुरू से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट अकासा में बम होने की सूचना दी गई थी। एक्स के माध्यम से ये सूचना किसी ने दी थी। गोरखपुर पुलिस ने एयरपोर्ट पर चेकिंग अभियान चलाया। बम जैसी कोई आपत्तिजनक चीज फ्लाइट में नहीं मिली। अकासा एयरलाइंस एम्स थाने में इस फर्जी सूचना को लेकर केस दर्ज कराएगी।

गोरखपुरOct 24, 2024 / 09:40 pm

anoop shukla

गुरुवार को बंगलुरु एयरपोर्ट से गोरखपुर आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी 1880 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि, सूचना के पहले ही विमान की लैंडिंग हो चुकी थी। लैंडिंग होते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया और यात्रियों को उतारकर विमान की सघनता से जांच की।

यात्रियों को उतार कर एजेंसियों ने की सघन चेकिंग

सूचना मिलने के पहले ही विमान लैंड हो चुका था उसके बाद करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार गुरुवार को बेंगलुरु से टेकऑफ होने के बाद अपराह्न 2.10 बजे फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसी दौरान विमानन कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर विमान में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोट में आ गया। फौरन एयरपोर्ट प्रशासन, भारतीय वायुसेना, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में फोर्स बम निरोधक दस्ते के साथ एयरपोर्ट पर पहुंच गई। विमान में सवार 188 यात्रियों को बाहर निकाला गया और पूरे विमान की जांच की गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। शाम 6.34 बजे 105 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए उड़ गया।जांच के दौरान शाम पांच बजे तक सभी यात्री एरपोर्ट के अंदर ही फंसे रहे। शाम करीब पांच बजे जब बाहर।

चेकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

प्रभारी प्रचालन विजय कुमार ने बताया कि लगातार आ रही बम की सूचना के चलते एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में था। चूंकि सूचना नॉन स्पेसिफिक थी, ऐसे में टैक्सी लिंक एरिया में ही फ्लाइट की जांच की गई और किसी अन्य उड़ान को प्रभावित नहीं किया गया। अगर सूचना स्पेसिफिक होती तो विमान को आइसोलेशन एरिया में ले जाकर जांच कराई जाती। करीब तीन घंटे तक चली जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन राहत की सांस लिया।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News: अकासा एयर की फ्लाइट में बम की सूचना…गोरखपुर आ रहे यात्रियों की सांसे टंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.