गोरखपुर

DDU गोरखपुर विश्विद्यालय में निकली प्रोजेक्ट एसोसिएट, JRA और SRA के पद की भर्ती

इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास फिजिक्स या केमिस्ट्री में MSC की डिग्री होना अनिवार्य है। DDUGU RET क्वालिफाइड और कॉम्प्यूटेशनल मटीरीयल्ज साइंस में अनुभव वाले अप्लिकेन्ट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

गोरखपुरSep 12, 2023 / 09:24 pm

anoop shukla

DDU गोरखपुर विश्विद्यालय में निकली प्रोजेक्ट एसोसिएट, JRA और SRA के पद की भर्ती

Gorakhpur news : अगर आप उच्च डिग्रीधारी हैं तो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एसोसिएट पद पर भर्ती निकली है। इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास फिजिक्स या केमिस्ट्री में MSC की डिग्री होना अनिवार्य है। DDUGU RET क्वालिफाइड और कॉम्प्यूटेशनल मटीरीयल्ज साइंस में अनुभव वाले अप्लिकेन्ट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
25 सितंबर शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं CV

डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंबरीश कुमार श्रीवास्तव को साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड SERB ने उनके प्रस्तावित रिसर्च प्रोजेक्ट पर 3 वर्षों के लिए 30 लाख रुपए की रिसर्च ग्रांट दी है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट का शीर्षक “इन सिलिको इन्वेस्टिगेशन ऑन द् हाइड्रोजन स्टोरेज बाय सुपरअल्कलीज़ एंड इट्स इंप्लीकेशंस” है। SERB से 3 वर्षों के लिए मिली इस रिसर्च ग्रांट में 3 साल के लिए प्रोजेक्ट एसोसिएट का एक पद स्वीकृत है। जिसकी डिटेल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड है। प्रोजेक्ट एसोसिएट को 25000 प्रति माह और नियमानुसार हाउस रेंट दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉक्टर अंबरीश कुमार श्रीवास्तव को ईमेल aks.ddugu@gmail.com पर अपना CV और सम्बंधित डॉक्यूमेंट भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
JRA और SRA के 1-1 पदों के लिए आवेदन

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में JRA और SRA के 1-1 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को MSC फर्स्ट डिवीजन में पास होना जरूरी है। वहीं GATE, NET और DDUGU RET क्वालिफाइड अभियर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निखिल कुमार को यूपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रिसर्च प्रोजेक्ट पर तीन वर्षों के लिए 12 लाख रुपये की रिसर्च ग्रांट दी है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट का शीर्षक'” मैग्नेटिक नैनो-स्ट्रक्चर का फेब्रिकेशन तथा कैरेक्टराईजेसन व कैंसर थेरेपी के लिए मैग्नेटिक हाइपरथार्मिया का अनुप्रयोग ***** है। यूपीसीएसटी से तीन वर्षो के लिए मिली इस रिसर्च ग्रांट में दो वर्षो के लिए जूनियर रिसर्च असिस्टेंट JRA और तीसरे वर्ष के लिए सीनियर रिसर्च असिस्टेंट SRA का एक पद स्वीकृत है। जो डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 13 सितंबर तक फिजिक्स डिपार्टमेंट में अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ डॉ. निखिल कुमार को रिपोर्ट करना होगा।

Hindi News / Gorakhpur / DDU गोरखपुर विश्विद्यालय में निकली प्रोजेक्ट एसोसिएट, JRA और SRA के पद की भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.