गोरखपुर

Gorakhpur news : मां वैष्णो देवी के दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन

आज दो घंटे देर से चलेगी छपरा-उधमपुर स्पेशल
गोरखपुर। उत्तर रेलवे के चिहेंडू-जलंधर कैंट के मध्य इंजीनियरिंग ब्लाॅक दिए जाने के कारण छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर को छपरा से दो घंटे देर से चलाई जाएगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

गोरखपुरSep 14, 2024 / 09:29 am

anoop shukla

त्योहारों में गोरखपुर से जम्मूतवी आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी वाया गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 6 ट्रिप के लिए चलाई है। यह ट्रेन जम्मूतवी से 10 अक्टूबर- 14 नवम्बर तक हर गुरुवार को और बरौनी से 11 अक्टूबर -15 नवम्बर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

यह है ट्रेन का शेड्यूल

04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी वाया गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 05.45 बजे चल कर पठानकोट से 07.35 बजे जलंधर कैंट से 09.40 बजे लुधियाना से 10.42 बजे, अंबाला कैंट से 12.40 बजे, सहारनपुर से 14.05 बजे, लक्सर से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली से 19.23 बजे, सीतापुर से 22.42 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.45 बजे, गोरखपुर से 04.35 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.20 बजे और बछवारा से 10.55 बजे छूटकर बरौनी 12.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में यह ट्रेन बरौनी से 15.15 बजे चल कर बछवारा से 15.40 बजे, शाहपुर पटोरी से 16.10 बजे, हाजीपुर से 17.22 बजे, छपरा से 20.20 बजे, गोरखपुर से 23.55 बजे, गोण्डा से 02.35 बजे, सीतापुर से 06.00 बजे, बरेली से 09.10 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, लक्सर से 12.52 बजे, सहारनपुर से 14.00 बजे, अंबाला कैंट से 15.25 बजे, लुधियाना से 17.30 बजे, जलंधर कैंट से 18.27 बजे और पठानकोट से 20.40 बजे छूटकर जम्मूतवी 22.30 बजे पहुंचेगी।इस वीकली स्पेशल ट्रेन में AC 3 टियर इकॉनमी के 11 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : मां वैष्णो देवी के दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.