हिंदी,अंग्रेजी, चीनी, बंग्लादेशी भाषा की जानकारी विदेशी भाषा सीखने की ट्रेनिंग में गीतिका ने चीनी भाषा मंदारिन सीखी थी 2007 से 2009 के बीच गीतिका श्रीवास्तव बीजिंग स्थिति भारतीय दूतावास में जूनियर राजनयिक के तौर पर काम कर चुकी हैं।. इसके अलावा वह कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में सेवा दे चुकी हैं।गीतिका श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में इंडियन ओसियन रीजनल डिविजनल में निदेशक के पद पर भी रही हैं।
पाक में भारत के अंतिम उच्चायुक्त थे अजय बिसारिया 1947 के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान पुरुषों के पास ही रही है. पाकिस्तान में भारतीय मिशन के 22 प्रमुख हुए और सभी पुरुष ही थे। पाकिस्तान में भारत के अंतिम उच्चायुक्त अजय बिसारिया थे लेकिन 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया था तो उन्हें पाकिस्तान ने वापस जाने के लिए कहा था। पाकिस्तान में पहले भी महिला राजनयिकों की नियुक्ति हुई है लेकिन उन्हें कमान नहीं सौंपी गई थी उम्मीद की जा रही है कि गीतिका इस्लामाबाद में जल्दी ही जिम्मेदारी संभाल लेंगी।
पिता रिटायर्ड बैंक ऑफिसर बस्ती जिले की बेटी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान मिलने की उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. पिता GP श्रीवास्तव और मां गीता श्रीवास्तव बताती हैं कि बेटी को देश सेवा करते देखने से बड़े गर्व की बात और क्या हो सकती है। उन्हे करीब पांच दिन पहले पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की प्रभारी बनने की जानकारी मिली है। शहर के जेल रोड स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी जीपी श्रीवास्तव रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं।
2005 बैच की IFS, भाई भी IPS गीतिका KDC से अर्थशास्त्र मैथ और कंप्यूटर साइंस में बीएससी की पढ़ाई 2001 में पूरी की। इसके बाद JNU से 2003 में अर्थशास्त्र से पीजी किया। इसी साल MPhil में भी एडमिशन लिया। पढ़ाई के दौरान ही 2005 में प्रथम प्रयास में गीतिका ने सिविल परीक्षा भी पास कर ली, उनका चयन IAS कैडर के लिए हुआ था लेकिन उन्होंने IFS चुना। गीतिका की पहली पोस्टिंग बीजिंग में हुई। वर्तमान में गीतिका संयुक्त सचिव इंडो पैस्फिक के पद पर कार्यरत है। गीतिका के भाई गौरव भी कोलकाता में IPS अधिकारी हैं। गीतिका को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा चाइना और बांग्लादेश की भाषा भी आती है। गीतिका की इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष व्याप्त है।