गोरखपुर

Gorakhpur news : गीताप्रेस साइबर क्राइम का हुआ शिकार, राधाष्‍टमी पर वायरल होने लगी आपत्तिजनक फोटो

विश्वप्रसिद्ध गीताप्रेस साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गया। संस्थान की लोकप्रिय पत्रिका संस्करण से लेकर एक तस्वीर का आपत्तिजनक फोटोशॉप वायरल होने लगा साथ ही राधाष्टमी की शुभकामनाएं भी इसके नीचे लिखी गई थीं। इस फोटो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

गोरखपुरSep 14, 2024 / 08:57 am

anoop shukla

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर गीता प्रेस से जुड़ी एक आपत्तिजनक फोटो वायरल होने लगी। इसमें लिखा हुआ था कि यह फोटो गीताप्रेस से प्रकाशित पत्रिका कल्याण से ली गई है। इसके साथ ही राधाष्टमी की बधाई का संदेश भी लिखा था। फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। धर्म प्रेमी और हिंदू जनमानस की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस फोटो के बारे में कुछ लोगों ने ईमेल कर इसकी जानकारी गीताप्रेस प्रबंधन को दी। जानकारी होते ही गीतप्रेस प्रबंधन सक्रिय हुआ और X प्रबंधन को मेल कर इस तस्वीर को तत्काल हटाने की मांग की गई।
भगवान कृष्ण और गोपियों से जुड़ी आपत्तिजनक
फोटो वायरल

बुधवार को अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भगवान श्री कृष्णा और गोपिकाओं से जुड़ी एक आपत्तिजनक फोटो वायरल होने लगी। फोटो के साथ राधाष्टमी पर सभी को शुभकामना संदेश भी लिखा गया था और यह भी लिखा गया था कि यह फोटो गीता प्रेस से प्रकाशित पत्रिका कल्याण से ली गई है।फोटो के वायरल होते ही धर्म प्रेमियों और हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। कुछ लोगों ने ईमेल के माध्यम से गीता प्रेस प्रबंधन को इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि इससे गीताप्रेस प्रबंधन की छवि खराब होती है। जानकारी होते ही गीताप्रेस प्रबंधन सक्रिय हुआ और तत्काल X को पत्र लिखकर जानकारी दी और तत्काल आपत्तिजनक फोटो को हटाने की मांग करते हुए इसे वायरल करने वाले शरारती तत्व के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : गीताप्रेस साइबर क्राइम का हुआ शिकार, राधाष्‍टमी पर वायरल होने लगी आपत्तिजनक फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.