गोरखपुर

Gorakhpur News : UP में संगीन अफवाह फैलाने में नपा पूर्व बसपा कोआर्डिनेटर, तीन दिनों से हजारों महिलाएं परेशान

स्मॉल फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन बांटने के बाद उसको नहीं चुकाने की अफवाह फैलाने और लोन का पैसा मांगने पर फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से मारपीट के लिए ग्रामीण महिलाओं को उकसाने का गंभीर मामला सामने आया है।

गोरखपुरOct 15, 2024 / 11:40 pm

anoop shukla

माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का ऋण माफी को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में अंबेडकर जनमोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, उनके सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों पर महराजगंज जिले के फरेंदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा माइक्रो फाइनेंस कंपनी की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

ऋण माफी के अफवाह पर सैकड़ों महिलाएं पहुंची गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव लड़ चुके श्रवण निराला बसपा के कोआर्डिनेटर रह चुके हैं। बता दें कि गोरखपुर पुलिस और प्रशासन पिछले तीन दिनों से परेशान है। महराजगंज, कुशीनगर से लेकर गोरखपुर की हजारों महिलाएं गोरखनाथ पहुंच रही हैं। जिससे पुलिस से लेकर प्रशासन के पांव फूल गए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया। जिससे अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।

अंबेडकर जनमोर्चा अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के वीसी की ओर से फरेंदा थाने में अंबेडकर जनमोर्चा अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ ग्रामीणों को उकसाने व ऋणमाफी की अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। फाइनेंस नेटवर्क के वीसी धीरज सोनी ने आरोप लगाया कि अंबेडकर जनमोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, उनके सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों ने उनके नेटवर्क से समूह लोन लेने वाली महिला समूहों को लोन न भरने के लिए उकसाया जा रहा है। उनकी संस्था आरबीआई से अधिकृत है। फरेंदा पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सीमा गौतम, श्रवण कुमार निराला व उनके सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विवेचना एसआई गंगाराम यादव कर रहे हैं।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : UP में संगीन अफवाह फैलाने में नपा पूर्व बसपा कोआर्डिनेटर, तीन दिनों से हजारों महिलाएं परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.