गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर एयरपोर्ट पर अब बदल जाएगी उड़ानों की टाइमिंग, नया शेड्यूल जारी

सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ने के कारण एयरपोर्ट ऑथोरिटी अक्तूबर माह से विमानों की नई शेड्यूल जारी कर देती है।

गोरखपुरOct 24, 2024 / 04:13 pm

anoop shukla

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, दिल्ली सहित के लिए एलायंस एयर की रोज उड़ान होगी।इसके साथ ही कई अन्य परिवर्तन भी किए गये हैं। सुबह दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान सबसे अधिक 2:15 घंटे की देरी से गोरखपुर आएगा।

विमानों का यह रहेगा शेड्यूल

गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली,मुंबई,कोलकाता,हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए रोजाना उड़ान की सुविधा मिलेगी।इंडिगो, अकासा के साथ ही एलायंस एयर के आठ विमान उड़ान भरेंगे। विंटर शेड्यूल 29 अक्तूबर से 30 मार्च तक के लिए जारी किया गया है।इसके अनुसार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। दोपहर 1:15 बजे हैदराबाद से आने वाला विमान 10 मिनट,अपराह्न 3:20 बजे दिल्ली से आने वाला विमान 25 मिनट व शाम 4:35 बजे कोलकाता से आने वाला विमान 10 बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां से यह विमान आधे घंटे बाद गंतव्य की ओर रवाना हाेंगे।इसके अलावा दिल्ली से शाम 6:20 बजे गोरखपुर आने वाला विमान यहां से 6:50 बजे रवाना होगा। अकासा एयरलाइन में दिल्ली व बेंगलुरु के लिए होने वाली उड़ान के समय में बदलाव की अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी नहीं दी है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखपुर एयरपोर्ट पर अब बदल जाएगी उड़ानों की टाइमिंग, नया शेड्यूल जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.