गोरखपुर

Gorakhpur news : शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ने ही चाकू मारकर कर दी हत्या

शुक्रवार की शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान गुलरिहा के रसूलपुर निवासी रमेश निषाद के रूप में हुई। पुलिस के मुुताबिक युवक अपने दोस्त के साथ बाग में बैठकर शराब पी रहा था।इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दोस्त ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

गोरखपुरSep 14, 2024 / 08:44 am

anoop shukla

गोरखपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने ही दोस्त ने की। दोनों शुक्रवार की शाम बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासूनी हो गई।विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे पर चाकुओं से हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू के वार से युवक वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर दोस्त वहां से फरार हो गया।घटना रामगढ़ताल इलाके के कठऊर की है। घटना की सूचना पा कर पुलिस मौक़े पर पहुची और घायल को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उससे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

काफी दिनों बाद दोनो दोस्तों की हुई थी मुलाकात

पुराने दोस्त के साथ शराब पीते समय बहस के बाद हत्या मृतक की पहचान गुलरिहा के रसूलपुर निवासी रमेश निषाद के रूप में हुई है, जो कठऊर में अपनी बुआ के घर गया था। वहीं उसकी मुलाकात पुराने दोस्त झीनक उर्फ खन्ना से हुई, जो राजघाट थाना क्षेत्र का निवासी है। लंबे समय बाद मिलने के बाद दोनों कठऊर के अमरूद बाग में बैठकर शराब पीने लगे। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद झीनक ने चाकू से रमेश के गले पर वार कर दिया।

SSP गोरखपुर

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा जताया है। डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों दोस्त थे और शराब पीते समय किसी बात पर विवाद हो गया, जिससे हत्या की नौबत आई। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ने ही चाकू मारकर कर दी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.