गोरखपुर

Gorakhpur news : मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने पीटा…डॉक्टरों से माफी मांगने की नसीहत देकर पुलिस ने लौटाया

BRD मेडिकल कालेज हर बार डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों की पिटाई के मामले में सुर्खियों में बना रहता है। इस गंभीर मामले का सीएम योगी भी संज्ञान ले कर बार बार डॉक्टरों को संयम बरतने की सलाह दे चुके हैं वाबजूद इसके डॉक्टरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

गोरखपुरSep 11, 2024 / 10:37 am

anoop shukla

BRD मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती सर्पदंश पीड़ित किशोर के घरवालों को पीट दिया है।किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मार खाए परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो वहां उल्टे डॉक्टरों से माफी मांगने की नसीहत देकर लौटा दिया गया। परिजनों ने प्राचार्य से मदद मांगी। किसी ने पीड़ा नहीं सुनी तो परिजन शव लेकर घर चले गए। अब वे मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे।

मरीज का हाल पूछने पर डॉक्टरों ने पीटा

सिद्धार्थनगर जिले के शिवपति नगर मोहाना चौराहा निवासी अमिरुल्लाह के 13 वर्षीय पुत्र अशफाक को बीते शनिवार को किसी सांप ने डंस लिया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन अशफाक को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां अशफाक को आईसीयू में भर्ती किया गया था। सोमवार रात में करीब करीब 12:30 बजे अशफाक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में रुके तीमारदार की सूचना पर परिजन और पड़ोसी रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिजनों का कहना है कि रात में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बीमार किशोर के बारे में जानकारी पूछी गई। बस इतनी सी बात पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गाली देते हुए सभी को भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान परिजन वीडियो बनाने लगे तो डॉक्टर के समर्थन में आए अन्य डॉक्टरों ने मोबाइल भी छीन लिया और धक्का देकर वार्ड से बाहर कर दिया गया। परिजनों ने रात में ही घटना की सूचना बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी।

प्राचार्य, BRD मेडिकल कॉलेज

BRD मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया की परिजनों की सूचना पर प्रकरण की जानकारी कराई गई। एक मरीज के परिजन के साथ चार-पांच लोग एक ही बार आईसीयू में घुस गए थे। ऐसा करने से अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए डॉक्टर ने इन लोगों को बाहर जाने को कहा। इसी बात पर लेकर झगड़ा हुआ। परिजन अगर लिखित शिकायत करते हैं तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने पीटा…डॉक्टरों से माफी मांगने की नसीहत देकर पुलिस ने लौटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.