गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की विशेष पूजा शुरू…दंडाधिकारी बन सुनाएंगे फैसला

विजयादशमी के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार पूर्वाह्न शिवावतार गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन करेंगे तो सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक करेंगे।

गोरखपुरOct 12, 2024 / 01:43 pm

anoop shukla

गोरखनाथ मंदिर में सुबह करीब 9:30 बजे श्रीनाथ जी की विशिष्ट पूजा शुरू की। पूजा के बाद देशभर से आए नाथ संप्रदाय के साधु-संत और उनके अनुयायी योगी का तिलक करेंगे। आरती उतारेंगे और आशीर्वाद लेंगे। ये करीब 4-5 घंटे चलेगा।

नाथपंथ की वेशभूषा में शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई

फिर शाम करीब 4 बजे नाथपंथ की विशेष वेशभूषा में योगी गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लेकर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। शोभायात्रा बैंड-बाजों और नगाड़ों के बीच धूमधाम से मानसरोवर रामलीला मैदान तक पहुंचेगी। यहां वे श्रीराम का राजतिलक करेंगे और रामलीला में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमानजी की पूजा करेंगे।

सर्व समाज के लोग भोज में शामिल होंगे

देर शाम गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा, जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के भेदभाव से परे बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है।अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इस शोभायात्रा का जोरदार स्वागत करते हैं। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूरी पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग घंटों पहले फूलमाला लेकर खड़े रहते हैं, जिससे इस शोभायात्रा की खासियत और भी बढ़ जाती है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की विशेष पूजा शुरू…दंडाधिकारी बन सुनाएंगे फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.