गोरखपुर

Gorakhpur News : मस्जिद के सामने से दुर्गा प्रतिमा गुजरने पर बवाल, DJ का तोड़ा तार…हिंदू युवकों के साथ हुई मारपीट

गोरखपुर में शनिवार की रात पुलिस की सजगता से बड़ा बवाल होने से बच गया। जिले के गुलहरिया थानाक्षेत्र में पंडाल में स्थापित करने के लिए दुर्गा प्रतिमा ले जाई जा रही थी। जब यह काफिला मस्जिद के बगल से गुजरा तो माहौल गर्म हो गया।

गोरखपुरOct 06, 2024 / 11:35 am

anoop shukla

शनिवार की रात 10 बजे गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग गांव में श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर मस्जिद के बगल से जा रहे थे। प्रतिमा के साथ डीजे बजाने पर आपत्ति जताते हुए गैर हिंदू युवकों ने साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया।विरोध पर चार-पांच लोगों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। सूचना पर भटहट चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर मामला शांत कराने में जुट गए। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रतिमा स्थापित करने से इनकार कर दिया।

मस्जिद के पास पहुंचते ही हुआ विवाद

करमहां बुजुर्ग गांव के ध्यानचंद मद्धेशिया ने बताया कि वह प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय के समीप दुर्गा प्रतिमा स्थापित कराते हैं। जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोले से दुर्गा प्रतिमा लेकर गाजे-बाजे के साथ आ रहे थे। गांव के रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद के समीप पहुंचे थे कि अचानक गैर हिंदू युवक ट्राली पर चढ़ गए। उपद्रव करते हुए साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिए। विरोध पर साथ चल रहे लोगों के मोबाइल फोन तोड़ने के साथ मारपीट करने लगे।श्रद्धालुओं ने दुर्गा प्रतिमा वहीं रोक कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं से प्रतिमा स्थापित कराने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : मस्जिद के सामने से दुर्गा प्रतिमा गुजरने पर बवाल, DJ का तोड़ा तार…हिंदू युवकों के साथ हुई मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.