जूनियर डॉक्टर ने मारा थप्पड़, परिजन ने भी पीटा
शुक्रवार को इमरजेंसी में दिव्य नगर कालोनी की गर्भवती रोगी रोली को भर्ती कराया गया। उसे पेट में दर्द था। स्वजन का आरोप है कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर उपचार में रुचि नहीं ले रहे थे। इस पर रोली के पति विशाल प्रताप पासवान ने जूनियर डॉक्टर अल्ताफ से बात की।आरोप है कि डॉ. अल्ताफ ने विशाल को एक थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध विशाल के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार ने किया तो विवाद बढ़ गया। रिश्तेदार ने हंगामा रिश्तेदार ने हंगामा शुरू किया तो जूनियर डॉक्टर ने इंटर्न और मेडिकल छात्रों को बुला लिया। उनके पहुंचने के बाद मारपीट शुरू हो गई।
गर्भवती मरीज पर भी हमला करने वाले थे डॉक्टर
विशाल के रिश्तेदार ने जूनियर डॉक्टर व इंटर्न को पीट दिया और भाग निकला। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और इंटर्न ने मिलकर विशाल को बुरी तरह पीट दिया। वह सभी रोली पर भी हमला करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई है। देर रात एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अजय भारती भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।जूनियर डॉक्टरों, इंटर्न और मेडिकल छात्रों ने एम्स थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस के पहुंचने पर सभी आक्रामक हो गए थे। उनका आरोप है कि सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।