गोरखपुर

Gorakhpur News : पीड़ित सिपाही के पक्ष में उतरे BJP एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, जानिए डॉक्टर और सिपाही के विवाद का पूरा मामला

गोरखपुर में डॉ अनुज सरकारी के खिलाफ राजनीतिक पार्टियां भी मुखर होकर सड़कों पर उतरकर सिपाही पंकज के पक्ष में लामबंद हो गई हैं। मंगलवार को SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा व अधिवक्ताओं का अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर सिपाही को न्याय दिलाने की मांग की।

गोरखपुरOct 08, 2024 / 09:23 pm

anoop shukla

शहर में बलिया थाने के सिपाही पंकज कुमार द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अनुज सरकारी के बीच अल्ट्रासाउंड की फीस को लेकर हुए विवाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टर के सिर पर हथौड़ा से प्रहार करने वाले सिपाही को भाजपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही अधिवक्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को भाजपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिपाही पंकज और डॉ.अनुज सरकारी के बीच हुए विवाद मामले में अपर पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

MLC के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने की डॉक्टर पर कारवाई की मांग

एमएलसी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने सिपाही की बेरहमी से पिटाई करने वाले डॉक्टर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एमएलसी ने कहा कि बीमार पत्नी को चिकित्सक द्वारा दिखाने गए पुलिस के सिपाही को जिस प्रकार जानलेवा हमला किया गया है, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। घटना मर्माहत करने वाली है। चिकित्सक जैसे संवेदनशील पेशे से जुड़े व्यक्ति द्वारा गुंडों जैसा आचरण किया जाना किसी प्रकार क्षम्य नहीं है।सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया। गम्भीर अपराध पर मौन नहीं साधा जा सकता है।

ये रहे शामिल

MLC ने मांग की है कि पुलिस की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी डॉक्टर और उसके गुण्डों पर भारतीय दण्ड विधान की समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाना चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। प्रतिनिधिमंडल में राधेश्याम सिंह, श्याम जी त्रिपाठी, ओम नारायण पांडे, बेतियाहाता पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, भानु प्रताप पांडे, गिरजेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी, एडवोकेट रमाकांत पांडे, आलोक शुक्ला, राजेश तिवारी, डॉ. दांनपाल सिंह, राधेश्याम सेहरा आदि उपस्थित रहे।

सिपाही के पिटाई का वीडियो वायरल

सिपाही पंकज के पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर और उसके स्टॉफ सिपाही को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। जिसके पास भी यह वीडियो पहुंच रहा है, वह चिकित्सक के प्रति आक्रोशित हो रहा है।

SSP से मिल चुकी है सिपाही की पत्नी

सिपाही की पत्नी ने सोमवार को एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर के पास पहुंचकर अपना दर्द बयां किया था। बच्चों के साथ पहुंची सिपाही की पत्नी ने कहा कि पति मेरी बीमारी से परेशान थे। अल्ट्रासाउंड की फीस पर विवाद हो गया और इतनी सी बात पर डॉक्टर के साथ वहां खड़े गार्ड पति को बेरहमी से पीटने लगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : पीड़ित सिपाही के पक्ष में उतरे BJP एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, जानिए डॉक्टर और सिपाही के विवाद का पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.