यूं तो आम्रपाली दुबे को फैंस दिनेश लाल निरहुआ के साथ जोड़कर देखते हैं। यहां तक कि फैंस यह भी मानते हैं कि दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली की शादी हो चुकी है, लेकिन यह सच नहीं है। भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्सर अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ का एक्ट्रा मैरिटल अफेयर आम्रपाली के साथ बताया जाता है, लेकिन उनके दिल पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी राज करते हैं।
सलमान खान को बताया था अपने दिल का राजकुमार
एक बार आम्रपाली दुबे सलमान खान के लिए अपनी फीलिंग्स भी बयां कर चुकी हैं और वो खास दिन वैलेंटाइन था। जब उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए दबंग अभिनेता को प्रपोज किया था। 2018 में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया था कि आपका फेवरेट हीरो कौन हैं?
इस सवाल के जवाब में आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ को अपना पसंदीदा बताया। वहीं बॉलीवुड में सलमान खान को बताया और उन्हें अपने दिल का राजकुमार भी कहा। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के माध्यम से कहा था, He is going to be my crush Till my very last breath…आज वैलेनटाइन डे है सोच रही हूं मैं प्रपोज भी कर लूं..सलमान खान Please Marry Me।