फर्जी रेप केस में फंसाई, अब गर्भ में पल रहे बच्चे को बता रही है हमारा
युवक ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गांव की एक महिला ने एक वर्ष पहले उसके ऊपर धारा दुष्कर्म,धमकी व आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में मामला फर्जी पाये जाने पर बड़हलगंज थाना पुलिस ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया।गांव के कुछ लोगाें से मिलकर महिला फिर से मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए रुपये मांग रही है। बात न मानने पर शादी तुड़वाने व जेल भेजवाने की धमकी दे रही है।युवक ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि महिला ने बड़हलगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पेट में पल रहा बच्चा मेरा है। झूठे आरोप से पूरा परिवार परेशान है।
7 दिसंबर को है शादी, तोड़वाने की दे रही है धमकी
युवक ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि सात दिसंबर 2024 को उसकी शादी तय है। इसकी जानकारी होने पर विरोधियों के साथ मिलकर महिला बदनाम कर रही है। रुपये न देने पर लड़की के घरवालों से मिलकर शादी तोड़वाने की धमकी दी जा रही है।एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने कहा कि महिला ने युवक पर पिछले वर्ष दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में आरोप गलत पाए जाने पर विवेचक ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाया था। युवक के शिकायत की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।