महायोगी गुरु गोरक्षनाथ योग संस्थान और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के कई चर्चित योग गुरु के अलावा पूर्वांचल के योग विशेषज्ञ और शिक्षाविद् हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को योगासन की क्रिया के साथ आयोजन का समापन होगा।
गोरखनाथ मंदिर के योग शिक्षक योगी सोमनाथ ने बताया, 15 जून को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह करेंगे। जबकि, मुख्य अतिथि गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह होंगे। शाम 6 बजे 7.30 बजे तक योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा।
वहीं, 16 जून को प्रात: 5 बजे यौगिक षटकर्म होगा। सुबह 6 से 8 बजे तक योग और प्राणायाम होगा। शाम 5 बजे योग पर व्याख्यान होगा। सायं 6 से 7.30 बजे तक योगाभ्यास और ध्यान की क्रिया होगी। रात्रि 9 से 10 बजे तक सामूहिक चर्चा होगी। इसी तरह 21 जून योग दिवस तक योग शिविर में इसी प्रकार के कार्यक्रम होंगे।
15 जून : नाथ योग का नैतिक आधार- प्रो. द्वारिका नाथ, गोरखपुर विश्वविद्यालय
16 जून : गुरु गोरक्षनाथ के कुंडलिनी योग पर वैज्ञानिक व्याख्यान- डॉ. दीपनाथ राय, लखनऊ
17 जून : समसायिक परिपेक्ष्य में योग का महत्व – डॉ. जयंतनाथ, योगाचार्य, गोरखपुर
18 जून : अमनस्क योगा- डॉ. बलवान सिंह, रक्षा अध्यन विभाग, भिटौली उनवल
19 जून : योग एवं ध्यान/ अष्टांग योग – स्वामी अर्जुनानंद/ धर्मेंद्र प्रजापति, योगाचार्य, गोरखपुर
20 जून : योग की विविध धाराएं- अरविंद योगी, ऋृषिकेश
21 जून : समापन सत्र
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पहली पुण्यतिथि से हुआ शुरू
गोरखनाथ मंदिर में योग शिविर आयोजित होने का सिलसिला ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पहली पुण्यतिथि यानी 1970 से शुरू हुआ। तब वह शिविर पुण्यतिथि के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तीन आयामों में से एक था। धर्म संसद, जन संसद और योग शिविर। वह आयोजन आश्विन भाद्र शुक्ल द्वादशी से आश्विन कृष्ण तृतीया तक चलता था। आमतौर पर हिंदी महीने का यह पक्ष सितंबर महीने में ही पड़ता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया तो गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने इस योग शिविर को इस तिथि से जोड़ दिया। ऐसे में 2015 से साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन 15 जून से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक होने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं योगी ने शिविर कार्यक्रम में शिक्षक कार्यशाला को भी जोड़ दिया, जिससे इसका स्वरूप और व्यापक हो गया। नए प्रारूप में होने वाला यह 6वां योग शिविर है।