गोरखपुर

Gorakhpur Nepal Border Sonauli Bypass: यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, नेपाल बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार यूपी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। गोरखपुर से नेपाल सीमा के सोनौली बाईपास (एनएच-29ई) ( Gorakhpur Nepal Border Sonauli Bypass ) तक 79.54 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2555.50 करोड़ का बजट इस फोरलेन के लिए स्वीकृत किया है।

गोरखपुरDec 25, 2021 / 03:36 pm

Karishma Lalwani

Gorakhpur Nepal Border Sonauli Bypass Fourlane Work To Start Soon

गोरखपुर. Gorakhpur Nepal Border Sonauli Bypass. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार यूपी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। गोरखपुर से नेपाल सीमा के सोनौली बाईपास (एनएच-29ई) तक 79.54 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2555.50 करोड़ का बजट इस फोरलेन के लिए स्वीकृत किया है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही इस फोरलेन के निर्माण कार्य का शिलान्यास संभावित है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने जंगल कौड़िया से सोनौली बाईपास तक फोरलेन का टेंडर पहले ही जारी कर दिया है। फरवरी तक निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। फोरलेन निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
यह भी पढ़ें

अयोध्या जमीन खरीद मामला: पूर्व डीएम ने दी सफाई, कहा- ‘महर्षि ट्रस्ट से नहीं खरीदी जमीन, भूमि विक्रय को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें’

नितिन गडकरी ने किया ट्वीट

फोरलेन निर्माण को लेकर नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में 79.54 किमी लंबाई के एनएच-29ई के सोनौली-गोरखपुर खंड के 4-लेनिंग को हैम के तहत 2555.50 करोड़ के बजट परिव्यय के साथ स्वीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आज देंगे यूपी के एक लाख विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन

150 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

पिछले दिनों हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने फोरलेन निर्माण के संबंध में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जलद ही फोरलेन बनाया जाएगा। सीएम योगी की घोषणा के बाद इस पर काम भी शुरू होने वाला है। यह फोरलेन इस तरह बनाया जाएगा कि गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित न हो। पीपीगंज और कोल्हुई में बाईपास बनाया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। फोरलेन निर्माण के लिए गोरखपुर से सदर और कैम्पियरगंज में 150 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur Nepal Border Sonauli Bypass: यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, नेपाल बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.