गोरखपुर

गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा गोरखपुर महोत्सव, CM ने किया अभ्युदय स्मारिका का विमोचन

गोरखपुर महोत्सव का रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन किया, इस दौरान सीएम ने पांच विभूतियां को गोरखपुर रत्न से भी नवाजा। महाकुंभ के आयोजन पर मुख्यमंत्री ने बताया कि दस हजार एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है। मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ में खिचड़ी चढ़ाइए और फिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को समझने के लिए महाकुंभ जरूर जाइए।

गोरखपुरJan 12, 2025 / 09:25 pm

anoop shukla

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए। सीएम ने महोत्सव को गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला आयोजन बताया। गोरखपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी महोत्सव अहम भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किया नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास

“गोरखपुर रत्न” सम्मान से नवाजी गई पांच विभूतियां

महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने पांच महान विभूतियों को “गोरखपुर रत्न” सम्मान से नवाजा। सीएम ने कहा कि यह सम्मान उन व्यक्तित्वों के योगदान को मान्यता देता है जिन्होंने समाज और क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है, इसके साथ ही अभ्युदय स्मारिका का विमोचन भी सीएम ने किया। सीएम ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत का भी जिक्र किया और कहा कि 13 जनवरी से महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यह आयोजन विश्व के देशों के लिए खोज का विषय बन गया।

महोत्सव जैसे आयोजन प्रतिभाओं को निखारते हैं

CM योगी ने गोरखपुर महोत्सव को क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया और कहा कि यह आयोजन न केवल स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है।मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को भारतीय संस्कृति और विकास का संगम बताया।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा गोरखपुर महोत्सव, CM ने किया अभ्युदय स्मारिका का विमोचन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.