मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पाक्सो आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करा दिया। आरोपित गुलरिहा पुलिस की शिकायत लेकर जनता दर्शन में पहुंचा था। डीएम और एसएसपी से आरोपित की स्थिति साफ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह में भेजने का निर्देश दिया।
मामला कुछ ऐसा था कि सराय गुलरिहा के रहने वाले रामनारायण गुप्ता ने मुख्यमंत्री को कहा कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। तभी पास में बैठीं राम नारायण से पीड़ित दो नाबालिग अनाथ बच्चियों ने बताया कि रामनारायण उन्हें परेशान करता है। उसने उनका मकान धोखे से रजिस्ट्री करा लिया है, जिसकी वजह से रिहाइश का संकट खड़ा हो गया है।
मुुख्यमंत्री ने तत्काल मामले के बारे में डीएम और एसएसपी से जानकारी ली। यह मामला डीएम-एसएसपी के पहले से संज्ञान मेें था, सो मुख्यमंत्री को रामनारायण पर पाक्सो लगाए जाने की जानकारी दे दी। फिर तो मुख्यमंत्री खफा हो गए और उन्होंने तत्काल उसे हिरासत में लेने का निर्देश दे दिया। साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर को निर्देश दिया कि वह दोनों अनाथ बच्चियों को बालिका संरक्षण गृह भेजने का इंतजाम करें। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में गोरखपुर और आसपास से आए करीब 150 लोगों की फरियाद सुनीं।