पीछे बज रहा था भोजपुरी गाना
अधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने कैंट थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।सोमवार की शाम को एसपी सिटी ने कार्रवाई के बारे में पूछा तो बताया गया कि संचालक ने ताला बंद कर दिया है। चर्चा है कि कार्रवाई होने की जानकारी संचालक को किसी ने पहले ही बता दी थी। शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में कई हुक्का बार चल रहे हैं जहां बड़ी संख्या में रोज नाबालिग पहुंचते है।
SP सिटी, गोरखपुर
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार को चिन्हित कर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं।अगस्त 2022 में तत्कालीन एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शहर के एक होटल व चार रेस्टोरेंट में छापा डाला 31 हुक्का बरामद करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया था। जिन पांच जगहों पर कार्रवाई हुई थी उसमें गोलघर का एक रेस्टोरेंट शामिल था।एसएसपी आवास के सामने स्थित जीडीए टावर में भी हुक्का बार पकड़ा था। एसपी सिटी ने संचालकों के विरुद्ध कैंट, रामगढ़ताल व गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।