गोरखपुर

गोरखपुर GRP की बड़ी सफलता…चोरी गए 30 लाख के 205 स्मार्ट फोन बरामद

गुरुवार का दिन उन लोगों के लिए यादगार रहा जिनके चोरी गए मोबाइल फोन आज खुद SP जीआरपी संदीप कुमार मीना ने बरामदगी के बाद लौटाए। चोरी गए ये मोबाइल कई प्रदेशों से सर्विलांस के सहयोग से बरामद किया गया है।

गोरखपुरJan 09, 2025 / 10:24 pm

anoop shukla

GRP गोरखपुर ने चोरी गए मोबाइल की बड़ी खेप बरामद कर मालिकों की खुशी वापस लौटाई। टीम ने तीस लाख के 205 एंड्रॉयड फोन बरामद किया जो कई अलग अलग प्रदेशों से बरामद हुए। विभिन्न थानों में दर्ज केस के आधार पर जिनके मोबाइल हैं, उन्हें वापस कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, ADG पहुंचे सोनौली बार्डर

बरामद 1.30 लाख के मोबाइल को SP ने उसके मालिक को दिया

गुरुवार को इस गुड वर्क का खुलासा करते हुए SP जीआरपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि दिसंबर 2024 में सर्विलांस सेल ने इन मोबाइलों को बरामद किया है। बरामद किए गए कुछ मोबाइलों की कीमत 70 से 80 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि जिनके मोबाइल थे, उन्हें बुलाकर मोबाइल वापस किया गया है। SP ने सबसे महंगे मोबाइल एस 23 अल्ट्रा जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है के मालिक फोन प्रत्युष चौबे को प्रदान किया। एसपी GRP के निर्देश पर सर्विलांस सेल के प्रभारी सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में सुभाष चंद, संतोष कुमार, अनीश यादव के प्रयास से यह मोबाइल फोन बरामद किए गए। टीम की मॉनिटरिंग लगातार पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम व गोरखपुर विनोद कुमार सिंह करते रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर GRP की बड़ी सफलता…चोरी गए 30 लाख के 205 स्मार्ट फोन बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.