bell-icon-header
गोरखपुर

Gorakhpur cyber crime : सट्टा खिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी बैंक अकाउंट में मंगाते थे रूपये…अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़

Gorakhpur news : गोरखपुर में ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल में सट्टा खिलाने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा रेडी अन्ना नाम की वेबसाइट/पोर्टल जो अवैध रुप से आनलाईन गेमिंग में सट्टा लगाने हेतु पैसे का लेन देन किया जाता है, का पैनल खरीदकर एक ब्रांच के रुप में अपना कार्यालय बनाये थे व सट्टे के पैसे को मंगाने के लिए उनके द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाकर उनमें पैसो का लेन-देन करते थे

गोरखपुरSep 22, 2024 / 10:51 pm

anoop shukla

जिले की शाहपुर पुलिस ने आनलाईन गेमिंग पोर्टल में सट्टा खेलाने के नाम पर लोगों से फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा मंगाने और ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मोबाइल सहित कई चीजे बरामद भी की है।CO गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने कहा कि आनलाईन गेमिंग पोर्टल रेडी अन्ना में सट्टा खेलाने के नाम पर अलग-अलग बैंको के म्यूल खातों में पैसो की लेन-देन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ऑनलाइन गेमिंग में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस की छापेमारी

उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेन्द्र सिंह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों तक पहुंचे और गिरफ्तार किया। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रोहित प्रसाद, प्रिंस कुमार, गुड्डू शर्मा, रंजेश यादव,अमित शर्मा, अभय कुमार यादव, संजीत कुमार खरवार व चन्दन कुशवाहा शामिल हैं।इनके पास से घटना में प्रयुक्त 29 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद लैपटप, 04 अदद टैबलेट व घटना मे प्रयुक्त अभिलेख बरामद किया गया । आगे की कारवाई की जा रही है।मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक मकान में अभियुक्तों द्वारा आनलाईन गेमिंग मे सट्टा लगाने वाले
रेडी अन्ना के माध्यम से अलग-अलग नाम के म्यूल बैंक खातों मे डिपोजिट व विड्राल किया जा रहा था।

हर दिन बारह लाख रुपए तक होता था लेन देन

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा रेडी अन्ना नाम की वेबसाइट/पोर्टल जो अवैध रुप से आनलाईन गेमिंग में सट्टा लगाने हेतु पैसे का लेन देन किया जाता है, का पैनल खरीदकर एक ब्रांच के रुप में अपना कार्यालय बनाये थे व सट्टे के पैसे को मंगाने के लिए उनके द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाकर उनमें पैसो का लेन-देन करते थे । इस तरह उनके द्वारा एक दिन में लगभग 11-12 लाख रुपये का लेन-देन किया जाता है तथा पैसे आने पर आपस में बाट लिया जाता है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

पुलिस छापेमारी में 1.रोहित प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद निवासी प्रतापपुर रामपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 2.प्रिंस कुमार पुत्र स्वर्गीय अदालत सिंह निवासी सिसवा खुर्द थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार 3. गुड्डू शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 4. रंजेश यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 5.अमित शर्मा पुत्र रंगलाल शर्मा निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।6.अभय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।7. संजीत कुमार खरवार पुत्र श्री गंभीरा खरवार निवासी बैकुंठपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया देवरिया ।8.चन्दन कुशवाहा पुत्र स्व0 विजय मल्ल भगत निवासी बेलाव थाना दरौल्ली जनपद सिवान बिहार की गिरफ्तारी हुई।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur cyber crime : सट्टा खिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी बैंक अकाउंट में मंगाते थे रूपये…अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.