27 सितंबर को देखा गया था मगरमच्छ
चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत गोविंदपुर टिकरिया गांव के तालाब में 27 सितंबर को राप्ती नदी से लगभग 8 फीट का मगरमच्छ चला आया था जिसे ग्रामीणों ने देखा था। यह खबर फैलते ही लोग उसकी निगरानी में लग गए और अधिकारियों को इसकी सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कर्मचारी प्रतिदिन मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तालाब में अत्यधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका था।
ग्रामीणों की मेहनत से रविवार को पकड़ा गया मगरमच्छ
इसके बाद ग्राम प्रधान सुजीत सिंह एक हफ्ते से लगातार तालाब का पानी पंपिंग सेट से निकलवाने का कार्य करते रहे जब पानी कम हो गया आज पुनः वन विभाग के प्रशिक्षु कर्मचारी कैंपियरगंज से पहुंचकर तालाब में उतरकर मगरमच्छ को पकड़ने का काम किया गांव के अगल-बगल के ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा कर दिए थे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज मजनू अमित चौधरी सहित चौकी की पूरी फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। काफी प्रयास के बाद दोपहर 3:15 पर तालाब से मगरमच्छ पकड़ लिया गया ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।