गोरखपुर

गोरखपुर प्रशासन ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया गाइडलाइंस, पोलिंग पर गाड़ी और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे

जिला प्रशासन के अनुसार चुनाव के दिन बूथों पर कार्यकर्ता और प्रत्याशी भी अपने मतों का प्रयोग करने जाएंगे।

गोरखपुरDec 09, 2022 / 04:01 pm

Anand Shukla

गोरखपुर में नगर निगम को लेकर चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग टिकट पाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को अपना दमखम दिखा रहे हैं और लोगों के बीच जा करक प्रचार कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन चुनाव को संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने आज नगर निकाय चुनाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिसमें प्रत्याशियों के अलावा वोटरों को भी गाइडलाइन के कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा।
इन बातों को ध्यान रखना होगा

1. मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर जाएंगे तो, उनके पास मोबाइल और कोई तरल पदार्थ नहीं होना चाहिए।
2. पोलिंग बूथ पर गाड़ियां ले जाने पर भी पाबंदी होगी।
3. पोलिंग बूथ से 100 मीटर के आसपास के दायरे में शांतिपूर्ण माहौल रखना होगा।
4. मतदाताओं को सही ढंग से मतदान कराना एजेंट की जिम्मेदारी होगी।
5. एक बूथ पर चार से पांच बूथ एजेंटों को रखा जाएगा।
6. एजेंट के ऊपर वोटरों के जैसी पाबंदियां नहीं होगी, वह मतदाताओं का सहयोग करेंगे।
7. 100 मीटर के दायरे के अंदर ना किसी तरह का प्रचार-प्रसार और ना किसी तरह का शोर शराबा करना होगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर प्रशासन ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया गाइडलाइंस, पोलिंग पर गाड़ी और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.