UP Accident : जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नम्बर 19 निवासी मोहम्मद खालिद (49) पुत्र शेर मोहम्मद खान बुधवार की दोपहर मे अपनी बाइक से कसया की तरफ जा रहा था। तभी सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक मे आग लग गयी।
गोरखपुर•Dec 06, 2023 / 05:27 pm•
anoop shukla
ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत
Hindi News / Gorakhpur / ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत