गोरखपुर

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नें किया एम्स गोरखपुर में कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के संयोजन की महत्ता पर बल दिया और भारत भर में सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्प पर जोर दिया।

गोरखपुरOct 30, 2024 / 10:07 am

anoop shukla

एम्स गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं-दंत चिकित्सा विभाग और कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र-का उद्घाटन किया।यह समारोह 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जो देशभर में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के सरकार के मिशन का हिस्सा है।

इनकी रही उपस्थिति

एम्स गोरखपुर में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला,स्थानीय विधायक बिपिन सिंह , महापौर डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ,एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह उपस्थित रहें।

1.25 करोड़ रुपये की लागत से बना है दंत चिकित्सा विभाग

उद्घाटित दंत चिकित्सा विभाग अत्याधुनिक उपकरणों और पाँच आधुनिक डेंटल चेयर से सुसज्जित है, जो प्रतिदिन लगभग 250 मरीजों को सेवाएँ प्रदान करेगा। इस विभाग में मुख एवं जबड़े की सर्जरी, बाल चिकित्सा दंत चिकित्सा, पेरियोडोंटोलॉजी, एंडोडॉन्टिक्स और सौंदर्य चिकित्सा जैसी विशेष सेवाएँ शामिल हैं। 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विभाग सालाना 1.5 लाख से अधिक मरीजों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा।

कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DGME) से लाइसेंस प्राप्त यह कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र विशेष रूप से कॉर्निया प्रत्यारोपण की सेवाएँ प्रदान करेगा। प्रतिदिन 250-280 मरीजों की ओपीडी संभालने वाला यह केंद्र वर्तमान में 50 से अधिक प्रत्यारोपण के इच्छुक मरीजों को पंजीकृत कर चुका है। 2.00 करोड़ रुपये की लागत वाला यह केंद्र सालाना 60-100 मरीजों की दृष्टि बहाल करने में सहायक होगा।एम्स गोरखपुर की ये नई सुविधाएँ पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नें किया एम्स गोरखपुर में कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र का उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.