राह चलते अश्लील कमेंट करता था युवक
लड़की के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके घर पर दो बेटियों और एक बेटे के साथ पत्नी रहती हैं। बड़ी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल आते-जाते पड़ोस के गांव का एक युवक उसका पीछा किया करता और अश्लील कमेंट किया करता था। बेटी इससे काफी तंग आ चुकी थी।बिटिया की आपबीती बताते बिलख पड़े पिता
लड़की के पिता ने रोते-बिलखते बताया कि लड़का लगातार बेटी का पीछा करता रहता था। बातों ही बातों में उसने मेरी बेटी को अपने चंगुल में फंसा लिया और शादी का वादा करने लगा। लड़के ने बिटिया का नंबर भी कहीं से ले लिया और फोन कर परेशान करता रहता था। वह मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता था। इन सभी बातों से बेटी तंग आ चुकी थी। उसने बताया था कि लड़का बार-बार शादी करने के लिए कहता है। वह घर से भगाने के लिए दबाव भी बनाता था। मना करने पर वह मारने की धमकी देता था जिससे मेरा स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।और फंदे पर झूल गई बिटिया
मृतका के पिता ने बताया कि तबीयत खराब होने का बहाना कर बेटी स्कूल नहीं गई और पत्नी दुकान पर चली गई। वह घर में अकेली थी और जब मेरे दोनों बच्चे स्कूल से घर आए तो दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। बच्चों ने यह बात मां को बताई तो वह घर आई और रोशनदान से अंदर देखा। अंदर बेटी पंखे में फंदा लगाकर लटकी हुई थी। मुझे जानकारी मिली तो मैं काम छोड़कर घर आया। तब तक लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर गोलू यादव के खिलाफ रेप, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अन्य साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी