गोरखपुर

यूको बैंककर्मियों की धोखाधड़ी…ग्राहकों से 50 लाख से अधिक की जालसाजी का मामला

गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला आया है, यहां बेलघाट थानाक्षेत्र में स्थित यूको बैंककर्मियों ने जालसाजी कर दर्जनों ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी कर लिए। धोखाधड़ी की बात फैलने पर यूको बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मचा हुआ है।

गोरखपुरDec 18, 2024 / 06:45 pm

anoop shukla

गोरखपुर के बेलघाट थानाक्षेत्र में यूको बैंक शाहपुर की शाखा में बैंककर्मियों द्वारा ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मचा है। धोखाधड़ी के शिकार लोगों का आरोप है कि बैंक के पूर्व हेड कैशियर, कार्यवाहक कैशियर और स्वीपर ने मिलकर ग्राहक अफसाना, अलीमुद्दीन व रहीमुद्दीन के खाते से 3.80 रुपये की हेराफेरी की।
यह भी पढ़ें

सीएम सिटी में चला बुलडोजर, पोखरे पर हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई…मची रही अफरातफरी

पुलिस ने तीन बैंक कर्मियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

ग्राहकों के साथ हुए धोखाधड़ी के इस मामले में बेलघाट थाना पुलिस ने तीन बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 20 से अधिक ग्राहकों के साथ 50 लाख से अधिक की जालसाजी होने की बात सामने आने के बाद SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने SP साउथ को इस मामले की जांच सौंपी है। SSP के आदेश पर बेलघाट थाना पुलिस ने पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस धोखाधड़ी के पीछे बैंक के हेड कैशियर रहे मो. कलीम, कार्यवाहक कैशियर प्रेमचंद साहनी और स्वीपर शमीम का हाथ था।

SP दक्षिणी, गोरखपुर

SP दक्षिणी जितेंद्र तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।अभी तक दो लोगों ने ठगी की शिकायत की है जिनका मुकदमा दर्ज कराया गया है।आगे भी अगर कोई शिकायत करता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / यूको बैंककर्मियों की धोखाधड़ी…ग्राहकों से 50 लाख से अधिक की जालसाजी का मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.