scriptRavi kishan Lapta Ladies: फिल्म “लापता लेडीज़” का चयन ऑस्कर अवार्ड के लिए, गोरखपुर सांसद रविकिशन का है दमदार रोल | Films: Film 'Lapata Ladies' selected for Oscar award, Gorakhpur MP Ravi Kishan has a strong role | Patrika News
गोरखपुर

Ravi kishan Lapta Ladies: फिल्म “लापता लेडीज़” का चयन ऑस्कर अवार्ड के लिए, गोरखपुर सांसद रविकिशन का है दमदार रोल

Ravikishan news : फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है।

गोरखपुरSep 23, 2024 / 06:34 pm

anoop shukla

फिल्मस्टार रविकिशन गोरखपुर से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए रवि किशन की मूवी ‘लापता लेडीज़’ का चयन ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए हुआ है। सिनेमा में इन्हें ठेठ थानेदार की भूमिका में देखा जा सकता है। मनोहर के किरदार में पान चबाते रवि किशन अपने किरदार में दर्शकों को खासे पसंद आए। इसमें रवि किशन ने पुलिस के किरदार के साथ ही कॉमेडी-ड्रामा का भी बेहतरीन कॉकटेल किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।

फिल्म स्टार रविकिशन ने निभाया है भ्रष्ट थानेदार की भूमिका

सिनेमा में रवि किशन ऐसे थानेदार की भूमिका में दिखे, जो गुमशुदा दुल्हन की तलाश करने में जुटा रहा। हालांकि, इसमें रवि किशन ने सिनेमा के स्क्रिप्ट की तरह एक भ्रष्ट थानेदार का रोल अदा किया है, इस अदा को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। किरदार में रवि किशन एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति, जिनके बाल अच्छी तरह से कंघी किए हुए हैं और जिन्हें पान खाना बहुत पसंद है। ऐसे रोल में दिखेंगे। व्यक्तिगत जीवन में सिर्फ कभी-कभार लौंग- इलायची खाने वाले अभिनेता रवि किशन ने ‘लापता लेडीज़’ में अपनी अदाकारी के साथ ही अपने शानदार पान खाने की अदा के लिए भी खासी सुर्खियां बटोरीं। किरण राव निर्देशित लापता लेडीज सिनेमा को बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में आधिकारिक एंट्री मिली है।

पूर्वांचल और भारत के लिए गौरव की बात

रवि किशन की ये फिल्म एनिमल, कल्कि, श्रीकांत सरीखी फिल्मों के साथ ऑस्कर में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। इस चयन पर सांसद रवि किशन ने प्रसन्नता जताई। कहा, ये पूर्वांचल के साथ प्रदेश के लिए एक तरह गौरव की बात है। गोरखपुर सांसद होने के साथ सिनेमा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करते रहता हूं।34 वर्ष में पहली बार मेरी सिनेमा ऑस्कर में गई है। भारतीय मूल की फिल्म को ऑस्कर में पूरा विश्व देखेगा। आत्मनिर्भर भारत और बेटी अपने सपनों की लड़ाई कैसे लड़ती है, सिनेमा के माध्यम से पूरा विश्व देखेगा।

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बधाई देने का क्रम

यही कारण है कि गोरखपुर की जनता ने दूसरी बार सांसद और देश के दर्शकों ने सिनेमा के प्रति अपना इतना प्यार लुटाया है, सभी के प्रति मेरा आभार है। इस चयन पर गोरखपुर में उनके समर्थकों ने फेसबुक पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। राज गौरव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट साझा किया, सदर सांसद रवि किशन गोरखपुर की आन, बान और शान अब विदेश में भी गोरखपुर का जलवा बिखेर रहे।

Hindi News/ Gorakhpur / Ravi kishan Lapta Ladies: फिल्म “लापता लेडीज़” का चयन ऑस्कर अवार्ड के लिए, गोरखपुर सांसद रविकिशन का है दमदार रोल

ट्रेंडिंग वीडियो