नाली निर्माण के समय दीवार गिरी, पांच मजदूर गंभीर
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की नाली निर्माण के लिए खुदाई हो रही थी, तभी अचानक बिजली विभाग की पुरानी दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस हादसे के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर नई योजनाएं बनाई जा रही हैं।