गोरखपुर

ड्रोन से होगी दुर्गा पंडालों की निगरानी, शोहदों से निपटेंगी महिला बीट अधिकारी

Gorakhpur News : दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। इसको लेकर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

गोरखपुरSep 29, 2024 / 10:16 am

anoop shukla

Durga Pooja News : नवरात्र का पर्व प्रारंभ होने वाला है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। ड्रोन से दुर्गा पंडाल की निगरानी कराई जाएगी। त्योहार के समय भीड़भाड़़ वाले स्थानों पर शोहदों से निपटने के लिए महिला बीट अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।शनिवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने नवरात्र, महानवमी व दशहरा को कुशलपूर्वक संपन्न कराने के लिए पहले सभी एसपी, क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की।इसके बाद ह्वाइट हाउस में सभी थाना क्षेत्र की महिला बीट अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हर मूर्ति के सुरक्षा की जवाबदेही जिम्मेदार अधिकारियों पर

एसएसपी ने गोष्ठी में जुड़े सभी एसपी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित होने वाली मूर्तियों का भौतिक सत्यापन व मूर्तिकारों का सत्यापन कराया जाए। समस्त नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमा के पंडालों का निरीक्षण, क्षेत्र के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पंडाल का भ्रमण करना है। जुलूस/विसर्जन से संबंधित मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और सकुशल आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। दुर्गा पंडाल की सुरक्षा में विशेष डयूटी लगाने का निर्देश दिया।

Hindi News / Gorakhpur / ड्रोन से होगी दुर्गा पंडालों की निगरानी, शोहदों से निपटेंगी महिला बीट अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.