यूपी के तीन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरेगा। यह जिले गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर हैं। इसके अलावा एक्सप्रेस वे का 416 किलोमीटर का हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे न सिर्फ बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा बल्कि यह पश्चिम बंगाल को भी बिहार से जोड़ेगा।
जानें क्या है खास ये एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के 10 जिलों से भी होकर गुजरेगा। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे तकरीबन 519 किलोमीटर लंबा होगा। ग्रीनफील्उ एक्सप्रेस वे गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया और किशनगंज जिलों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेस वे का लगभग 416 किलोमीटर हिस्सा उत्तरी बिहार से होकर जाएगा जिससे बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार-वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।