गोरखपुर

नये साल के जश्न में न खोएं होश, आज से ही अलर्ट पर हुई पुलिस…सड़क पर किए उत्पात तो जायेंगे जेल

गोरखपुर पुलिस नए साल को लेकर शनिवार से यही एक्टिव हो गईं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर महत्वपूर्ण स्थानों पर पिकेट लगा दी गई है इसके अलावा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

गोरखपुरDec 29, 2024 / 09:48 am

anoop shukla

गोरखपुर पुलिस जिले में आज से ही नए वर्ष को लेकर सड़कों पर एक्टिव हो गई। इस के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कही भी नए वर्ष पर किसी भी तरह की चूक न हो। छोटी से छोटी घटना पर भी पुलिस मौके पर पहुंच कर कारवाई करे। आज से ही शहर के सभी मुख्य स्थानों पर जांच शुरू कर दी गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कारवाई करेगी, इतना ही नहीं अगर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर अंदर शराब पीते मिले तो सख्त कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

युवती की एक फेसबुक पोस्ट से DGP ऑफिस तक मचा हड़कंप, आधे घंटे में घर पहुंची गोरखपुर पुलिस हुई हैरान

नए साल को लेकर पुलिस हुई एक्टिव, सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था

शहर के निकटवर्ती धार्मिक स्थलों, पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। वाहन चीजों के दौरान ब्रीथ एनलाइजर लगा कर देखा जाएगा कि कहीं नशे में ड्राइविंग तो नहीं की जा रही है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में गेस्ट हाउस, होटल व धर्मशाला की जांच जरूर कर लें। पहले से यह देख लें कि कहां बड़े आयोजन हो रहे हेँ। वहां आयोजकों से मिलकर सुरक्षा से जुड़े मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखा जाए। संवेदनशील स्थानों पर गश्त की जाए और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए, पर्याप्त महिला फोर्स तैनात की जाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / नये साल के जश्न में न खोएं होश, आज से ही अलर्ट पर हुई पुलिस…सड़क पर किए उत्पात तो जायेंगे जेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.