scriptDM गोरखपुर का आदेश, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान | Patrika News
गोरखपुर

DM गोरखपुर का आदेश, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान

पूरे भारत में रिकार्ड तोड़ने को पारा आतुर है। भीषण गर्मी से हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच स्कूलों के खुलने का भी समय हो गया, लेकिन गर्मी की भयावह स्थिति देखते हुए DM गोरखपुर ने सख्त आदेश दिया है की किसी भी हाल में जिले के कोई स्कूल, कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक नही खुलेंगे।

गोरखपुरJun 17, 2024 / 10:45 pm

anoop shukla

जिले के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली थीं। लेकिन अब गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा और सभी को इसका पालन करना होगा।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ, भारत सरकार ने वेदर बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 से 20 जून तक भयंकर लू जारी रहने की आशंका है। उसके बाद ही मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद की जा सकती है। इस स्थिति में स्कूल जाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। इसीलिए गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का नोटिस जारी किया है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ, भारत सरकार ने वेदर बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 से 20 जून तक भयंकर लू जारी रहने की आशंका है। उसके बाद ही मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद की जा सकती है। इस स्थिति में स्कूल जाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। इसीलिए गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का नोटिस जारी किया है।
गोरखपुर में स्थित सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन 22 जून, 2024 तक बंद रहेगा।यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी क्लासेस पर लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी तहसीलों व संबंधित विभागों को सुनिश्चित करना होगा कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। अगर कोई स्कूल या कोचिंग सेंटर इस आदेश को नहीं मानेगा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गोरखपुर के जिलाधिकारी ने ये नियम सिर्फ स्कूलों के लिए ही नहीं बनाए हैं।इन्हें तमाम कोचिंग सेंटर्स पर भी अनिवार्य रूप से लागू करने का आदेश दिया गया है।22 जून, 2024 तक गोरखपुर के सभी कोचिंग संस्थान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।इस अवधि में कोचिंग सेंटर खुले हुए मिले तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें कि यूपी के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / DM गोरखपुर का आदेश, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो