गोरखपुर

प्रसिद्ध मंदिर के सामने ही होटल में चल रहा था गंदा धंधा, कमरे खुलते ही अवाक हुई पुलिस

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित होटल में पुलिस की छापेमारी से अफरा तफरी मची रही। इस दौरान कमरों में आपत्तिजनक हालत में कई प्रेमी युगल मिले जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।

गोरखपुरJan 10, 2025 / 03:34 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।पुलिस की यह कार्रवाई शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में हुई। इस दौरान कई कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, कमरों के अंदर की स्थिति देख पुलिसकर्मी भी अवाक रह गए।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में थाने के गेट पर युवक ने खाया जहर, पत्नी से था विवाद…काउंसलिंग के लिए पहुंचा था थाने

लगातार मिल रही थी अनैतिक कार्य की शिकायत

काफी दिनों से पुलिस को होटल फ्लाई इन में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी पर गुरुवार को होटल पर अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल में भगदड़ की स्थिति रही।पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली और कई प्रेमी युगल हिरासत में लिए गए, इनसे पूछताछ भी की गई। सबसे बड़ी बात है कि बिना किसी पहचान पत्र के ही कमरे लड़के और लड़कियों को दिए जा रहे थे।SP सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि आगे ऐसी करवाई चलती रहेगी। जो भी होटल या क्लब कानून से अलग हटकर काम करेंगे उन पर कड़ी कारवाई होगी।

Hindi News / Gorakhpur / प्रसिद्ध मंदिर के सामने ही होटल में चल रहा था गंदा धंधा, कमरे खुलते ही अवाक हुई पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.