गोरखपुर

चौरीचौरा अग्निशमन केंद्र का DG फायर ने किया निरीक्षण, पंद्रह दिनों के भीतर हो जाएगा एक्टिव

अप्रैल माह से गेहूं कटाई के मौसम शुरू हो जाता है। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या खेतों में आग लगने की घटना होती है। समय पर आग पर काबू न पाने के कारण एकड़ों फसल जल कर राख हो जाती है। इसको लेकर DG फायर का मंगलवार को गोरखपुर दौरा संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025

मंगलवार को DG फायर आदित्य मिश्र ने गोरखपुर के चौरीचौरा में देवीपुर के पास नवनिर्मित फायर स्टेशन का निरीक्षण किए। उन्होंने कर्मचारियों के लिए बनाए गए टाइप ए और टाइप बी के आवासों, बिजली, पानी, स्टोर रूम, भवन, शौचालय व अन्य आवश्यक संशाधनों का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने CFO जसबीर सिंह को पंद्रह दिन के भीतर फायर स्टेशन को एक्टिव करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में नए फायर स्टेशन बनाए गए हैं, उन्हें एक्टिव बनाया जा रहा है। कैम्पियरगंज में भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य लंबित है। उसे भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

DG फायर बोले

DG फायर ने बताया कि चौरीचौरा के स्टेशन के भवन व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया है। इस फायर स्टेशन पर सभी काम पूर्ण हो चुके हैं और अप्रैल के फर्स्ट वीक में रन करने लगेगा।उनके निरीक्षण के दौरान चीफ फायर ऑफिसर जसबीर सिंह, बी बनर्जी, अरुण कुमार, पुलिस आवास निर्माण कार्य के कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता रामप्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Published on:
25 Mar 2025 11:41 pm
Also Read
View All
पहले खुद किया रेप, फिर दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड… 19 दिन तक चिल्लाती रही लड़की और नोचते रहे दरिंदे

गोरखपुर में खिड़की के रास्ते कमरे में कूदी पुलिस, अंदर मौजूद महिलाओं ने किया विरोध…पुलिस बोली, विवाद की सूचना कर पहुंचे थे

गोरखपुर में दबंगों ने सरेराह युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…आसपास फैली दहशत

किशोरी का रेप कर इंस्टाग्राम फ्रेंड फरार, मौका देख तीन अन्य भी किए दुष्कर्म…22 दिन बाद स्पा सेंटर से बरामद हुई किशोरी

गोरखपुर की मंशा और राजकुमारी गणतंत्र दिवस परेड की स्पेशल गेस्ट, जानिए विपरीत स्थितियों में भी कैसे मिली इन्हें राष्ट्रीय पहचान

अगली खबर