अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक
परास्नातक की ओवरऑल टॉपर अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। गृह विज्ञान विभाग में संचालित एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की टॉपर अनुष्का को पाठ्यक्रम और विज्ञान संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिए गए। साथ ही स्नातकोत्तर में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर छह स्मृति स्वर्ण पदक मिले। अनुष्का मिश्रा ने एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में 9.73 सीजीपीए प्राप्त किया है। एमए विजुअल आर्ट की टॉपर प्रतिष्ठा मिश्रा को स्नातकोत्तर दृश्य कला और स्नातकोत्तर कला संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो विश्वविद्यालय समेत पांच स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। पीजी हिन्दी की टॉपर नीतू सिंह, वनस्पति विज्ञान की सुचित्रा विश्वकर्मा और एलएलबी की टॉपर अंजलि को एक-एक विश्वविद्यालय समेत छह स्वर्ण पदक मिले हैं।
इनके अलावा एमए संस्कृत की दिव्या मद्धेशिया, एमकाम की विभा पाण्डेय, प्राचीन इतिहास के कमलेश साहनी, प्राणी विज्ञान के अमन कुमार दूबे को पांच-पांच पदक प्रदान किए गए। बीए टापर तृप्ति सिंह, बीएससी मैथ की सुनिधि, बीएड की अभ्या दूबे, बीकाम टापर उरूबा महफूज को चार-चार पदक, एमए भूगोल के दीपचंद, समाजशास्त्र की नीतू चौरसिया, केमिस्ट्री की फरमीना शफाक को तीन-तीन पदक प्रदान किए गए।