गोरखपुर

DDU gorakhpur university : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर खिले टॉपरों के चेहरे, 140 स्वर्ण पदकों की हुई बरसात

शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत में जनसंख्या का दो तिहाई हिस्सा युवा है। 35 से कम उम्र वाले 65% से ज्यादा लोग हैं। यदि उनको सही ढंग से तैयार किया जाए तो हम विकसित बन सकते हैं। प्रधानमंत्री का विजन है की कोई अनपढ़ न हो, कोई गरीब न हो।कुलाधिपति ने कहा की यदि कॉलेज सही समय पर प्रैक्टिकल के अंक अपलोड नहीं करेंगे तो यूनिवर्सिटी 20 दिन में परिणाम कैसे जारी करेगी।

गोरखपुरAug 30, 2024 / 07:40 pm

anoop shukla

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह के टॉपर्स को कुलाधिपति ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे।

अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक

परास्नातक की ओवरऑल टॉपर अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। गृह विज्ञान विभाग में संचालित एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की टॉपर अनुष्का को पाठ्यक्रम और विज्ञान संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिए गए। साथ ही स्नातकोत्तर में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर छह स्मृति स्वर्ण पदक मिले। अनुष्का मिश्रा ने एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में 9.73 सीजीपीए प्राप्त किया है।
एमए विजुअल आर्ट की टॉपर प्रतिष्ठा मिश्रा को स्नातकोत्तर दृश्य कला और स्नातकोत्तर कला संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो विश्वविद्यालय समेत पांच स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। पीजी हिन्दी की टॉपर नीतू सिंह, वनस्पति विज्ञान की सुचित्रा विश्वकर्मा और एलएलबी की टॉपर अंजलि को एक-एक विश्वविद्यालय समेत छह स्वर्ण पदक मिले हैं।
इनके अलावा एमए संस्कृत की दिव्या मद्धेशिया, एमकाम की विभा पाण्डेय, प्राचीन इतिहास के कमलेश साहनी, प्राणी विज्ञान के अमन कुमार दूबे को पांच-पांच पदक प्रदान किए गए। बीए टापर तृप्ति सिंह, बीएससी मैथ की सुनिधि, बीएड की अभ्या दूबे, बीकाम टापर उरूबा महफूज को चार-चार पदक, एमए भूगोल के दीपचंद, समाजशास्त्र की नीतू चौरसिया, केमिस्ट्री की फरमीना शफाक को तीन-तीन पदक प्रदान किए गए।

61 विद्यार्थियों को मिले 140 स्वर्ण पदक

दीक्षांत समारोह में कुल 61 विद्यार्थियों को 140 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया इसमें 49 छात्राएं और 12 छात्र शामिल हैं। स्नातक और परास्नातक के 87,359 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जा रही है। कुल 166 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इनमें 70 महिला शोधार्थी शामिल हैं।

Hindi News / Gorakhpur / DDU gorakhpur university : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर खिले टॉपरों के चेहरे, 140 स्वर्ण पदकों की हुई बरसात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.